वीआइपी को एयरपोर्ट से खेलगांव तक ले जाने के लिए दो रूट तय

रांची़ : मोमेंटम झारखंड में शामिल होने के लिए आनेवाले वीआइपी को एयरपोर्ट से खेलगांव स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाने के लिए दो रूट तय किये गये है़ पहला रूट एयर पोर्ट से बिरसा चौक, बाइपास, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, एटीआइ, रणधीर वर्मा चौक(मछली घर के पास), बरियातू रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 7:16 AM
रांची़ : मोमेंटम झारखंड में शामिल होने के लिए आनेवाले वीआइपी को एयरपोर्ट से खेलगांव स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाने के लिए दो रूट तय किये गये है़
पहला रूट एयर पोर्ट से बिरसा चौक, बाइपास, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, एटीआइ, रणधीर वर्मा चौक(मछली घर के पास), बरियातू रोड , रिम्स चौक, हाउसिंग कॉलोनी चौक व बूटी मोड़ होते हुए खेलगांव तक तय किया गया है. दूसरा रूट एयरपोर्ट से हिनू चौक, डोरंडा, राजेंद्र चौक, ओवरब्रिज , सुजाता चौक, सिरमटोली चौक, बहू बाजार चौक, कांटाटोली चौक व कोकर चौक होते हुए खेल गांव (आयोजन स्थल) तक तय किया गया है़

Next Article

Exit mobile version