न्यूक्लियस मॉल में बिग सेलेब्रिटी : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अमिषा पटेल और महिमा चौधरी पहुंचीं रांची
रांची़ : राजधानीवासियों का इंतजार खत्म हो गया. सर्कुलर रोड, इस्ट जेल चौक स्थित न्यूक्लियस मॉल रविवार को आम लोगों के लिए खुल गया. मॉल का उदघाटन बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अमिषा पटेल व महिमा चौधरी ने किया. बीके समूह के सीएमडी विष्णु कुमार अग्रवाल ने कहा कि रांचीवासियों के लिए यह मॉल रविवार से […]
रांची़ : राजधानीवासियों का इंतजार खत्म हो गया. सर्कुलर रोड, इस्ट जेल चौक स्थित न्यूक्लियस मॉल रविवार को आम लोगों के लिए खुल गया. मॉल का उदघाटन बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अमिषा पटेल व महिमा चौधरी ने किया. बीके समूह के सीएमडी विष्णु कुमार अग्रवाल ने कहा कि रांचीवासियों के लिए यह मॉल रविवार से चालू हो गया. धीरे-धीरे मॉल में स्थित सभी शोरूम चालू हो जायेंगे.
फूड कोर्ट के साथ डिस्को की सुविधा
मॉल में फूड कोर्ट, मल्टीप्लेक्स, रेस्टूरेंट, गेम जोन के अलावा डिस्को की सुविधा है. मॉल में मनोरंजन के लिए मल्टीप्लेक्स के अलावा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का गेमिंग जोन भी है. पीवीआर की चार स्क्रीन हैं. 1,000 सीट की क्षमता है. कुछ दिनों के बाद यह आम लोगों के लिए चालू होगा. मॉल में अलग से सेल्फी काउंटर भी बनाया गया है. इसमें आइ लव रांची का लोगो लगाया गया है. इसके अलावा रात में आकर्षक लाइटिंग और कलरफुल फाउंटेन भी लगाये गये हैं. मॉल के अंदर व बाहर एलइडी स्क्रीन लगायी गयी है. मॉल में आठ लिफ्ट के अलावा 14 एक्सलेरेटर की सुविधा है.
शिल्पा ने की बिग बाजार की ओपनिंग
रांची़ : न्यूक्लियस मॉल में बिग बाजार का नया स्टोर रविवार को खुला. उदघाटन बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने किया. बिग बाजार के पूर्वी क्षेत्र प्रमुख मनीष अग्रवाल ने कहा कि लोअर ग्राउंड फ्लोर में स्थित नया स्टोर 25,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. स्टोर में होम फैशन, खाद्य, घरेलू उत्पाद, फार्म, फ्रेश, बेकरी, फुटवियर आदि सामान उपलब्ध हैं. फ्री होम डिलिवरी की सुविधा भी है. कडरू मोड़ स्थित बिग बाजार स्टोर की री-लांचिंग भी हुई. उपभोक्ता प्रोफिट क्लब के सदस्य बन सकते हैं. सदस्य एक वर्ष में 10,000 से 12,000 रुपये की खरीदारी कर सकेंगे. मौके पर कंपनी के मार्केटिंग हेड (इस्ट) राज बनर्जी, देबरूप चटर्जी, एरिया मैनेजर संदीप धर, स्टोर मैनेजर राहुल सिंह उपस्थित थे.
लवसंस मॉल का दूसरा स्टोर भी खुला
रांची़ : सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल में लवसंस मॉल का उदघाटन रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा पटेल व महिमा चौधरी ने किया. प्रोपराइटर विकास अग्रवाल ने कहा कि लवसंस मॉल का रांची में यह दूसरा स्टोर है. 800 स्क्वाॅयर फीट में फैले इस स्टोर में महिलाओं के लिए कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. लेडिज हैंड पर्स 1,000 रुपये से 5,000 रुपये, ज्वेलरी 1,000 रुपये से 20,000 रुपये, बैंगल्स सहित कई एसेसरीज उपलब्ध हैं. मौके पर राजेश कुमार केडिया, पुनीत कुमार पोद्दार, पंकज पोद्दार, मनीष चौधरी आदि उपस्थित थे.