होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ जदयू देगा 20 फरवरी को धरना

रांची : होल्डिंग टैक्स में किये गये वृद्धि के खिलाफ प्रदेश जदयू राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 20 फरवरी को धरना देगा. वक्ताओं ने कहा सरकार लोगों पर बढ़ा हुआ टैक्स थोप रही है. यह निर्णय रविवार को जदयू के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. बाइपास रोड स्थित कार्यालय में बैठक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 7:25 AM
रांची : होल्डिंग टैक्स में किये गये वृद्धि के खिलाफ प्रदेश जदयू राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर 20 फरवरी को धरना देगा. वक्ताओं ने कहा सरकार लोगों पर बढ़ा हुआ टैक्स थोप रही है. यह निर्णय रविवार को जदयू के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया.
बाइपास रोड स्थित कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सह झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा झारखंड राज्य में कई समस्याएं हैं. इन समस्याओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जनहित में संवैधानिक तरीके से आंदोलन करें. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार सिर्फ अपनी लोकप्रियता का प्रचार-प्रसार कर लोगों को ठगने का काम कर रही है. इस सरकार से जनता हताश और निराश है. श्री कुमार ने कार्यकर्ताअों से कहा कि वे अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें. जिला से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाये. प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने का काम करें. राज्य सरकार के कुशासन का जनता शिकार हो रही है.
बैठक का संचालन जेपी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जफर कमाल ने किया. मौके पर भगवान सिंह, बटेश्वर मेहता, डॉ आफताब जमील, संजय सहाय, श्रवण कुमार, पिंटू कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिन्हा, छतर सिंह, अर्जुन गिरी, शीला सिंह, विजय वासिनी पांडेय, पवन पांडेय, उमेश सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, राजू सिंह, सुनील कुमार राय, आरके मंडल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
कई लोग जदयू में हुए शामिल : प्रदेश कार्यसमिति के दौरान विभिन्न दल और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने किया. पांच मार्च को प्रदेश जदयू की बैठक बुलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version