11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड : तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर होगा एमओयू

मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा रविवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी देखने खेलगांव पहुंची. इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. कहां क्या इवेंट होना है व सेमिनार स्थल से लेकर जहां स्टॉल लगने हैं, उसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने जरूरत के […]

मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा, कहा
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा रविवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी देखने खेलगांव पहुंची. इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. कहां क्या इवेंट होना है व सेमिनार स्थल से लेकर जहां स्टॉल लगने हैं, उसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.
उन्होंने जरूरत के मुताबिक कुछ संशोधन करने का भी निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न कंपनियों के साथ लगभग तीन लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किया जायेगा. कई कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखायी है. समिट के दौरान एमओयू करना सुनिश्चित किया है.
श्रीमती वर्मा ने कहा कि सरकार यह प्रयास कर रही है समिट के दौरान ज्यादा से ज्यादा कंपनियों के साथ एमअोयू हो. यह भी कोशिश है कि अधिक से अधिक निवेशकों को यहां लाया जाये. जो भी निवेशक या प्रतिनिधि यहां भाग लेने आ रहे हैं, उनकी सुविधा की पूरी तैयारी की गयी है. उनके साथ लाइजनिंग अफसर रहेंगे, जो उन्हें झारखंड के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
मुख्य सचिव ने तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि तैयारी अंतिम चरण में है और अच्छी है. कुछ कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. पूरी टीम युद्ध स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि समिट के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मौके पर विशेष सचिव कृषि सह विशेष कार्य पदाधिकारी खान एवं भूतत्व विभाग पूजा सिंघल, निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजीव लोचन बक्सी सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें