नवनियुक्त सिटी मैनेजरों को मिला नियुक्ति पत्र

रांची: नगर विकास विभाग में नवनियुक्त 15 सिटी मैनेजरों को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इन सिटी मैनेजरों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पद श्री सिंह ने कहा कि सिटी मैनेजर नगर निकायों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. निकायों के प्रशासनिक जवाबदेही इनकी होती है. इनके काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 1:31 AM
रांची: नगर विकास विभाग में नवनियुक्त 15 सिटी मैनेजरों को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इन सिटी मैनेजरों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पद श्री सिंह ने कहा कि सिटी मैनेजर नगर निकायों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. निकायों के प्रशासनिक जवाबदेही इनकी होती है. इनके काम पर ही निकायों का प्रदर्शन निर्भर करता है. उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम कर झारखंड का नाम रोशन करने की अपील. इनके साथ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थे. गौरतलब है कि एक वर्ष के अनुबंध पर इनकी नियुक्ति की गयी है.
20 नयी फॉगिंग मशीनें खरीदेगा नगर निगम
रांची. बदलते मौसम और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम ने 20 नयी फॉगिंग मशीनों खरीदने की तैयारी की है. नगर निगम के पास पहले से ही 13 फॉगिंग मशीनें हैं. इन मशीनों में दो बड़ी और 11 छोटी मशीनें हैं. बड़ी मशीनों से शहर के प्रमुख सड़कों में फॉगिंग करायी जाती है.

14 को होनेवाली बोर्ड की बैठक अब 27 को
रांची. रांची नगर निगम बोर्ड की 14 फरवरी को होने वाली बैठक अब 27 फरवरी को होगी. मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि निगम के सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि मोमेंटम झारखंड के तैयारी में लगे हुए हैं. इसलिए इस बैठक स्थगित कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version