साक्षात्कार में सफल होने पर ही होगा प्रोमोशन

रांची: रिम्स में असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति के लिए डॉक्टरों को साक्षात्कार का सामना करना पड़ेगा. साक्षात्कार में सफल होनेवाले डाॅक्टरों को ही पदोन्नति मिलेगी. साक्षात्कार 23 व 24 फरवरी को आयोजित किया गया है, जिसमें बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों को साक्षात्कार लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 1:32 AM
रांची: रिम्स में असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति के लिए डॉक्टरों को साक्षात्कार का सामना करना पड़ेगा. साक्षात्कार में सफल होनेवाले डाॅक्टरों को ही पदोन्नति मिलेगी. साक्षात्कार 23 व 24 फरवरी को आयोजित किया गया है, जिसमें बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों को साक्षात्कार लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

जानकारी के अनुसार कुल 84 डॉक्टरों ने साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है. पदोन्नति कमेटी द्वारा डॉक्टरों द्वारा दिये गये आवेदन का मूल्यांकन कर लिया गया है, सूची तैयार कर दी गयी है. सूची के हिसाब से साक्षात्कार लिया जायेगा.

लिखित देना होगा, नहीं चाहते हैं पदोन्नति : रिम्स प्रबंधन ने रिम्स नियमावली के हिसाब से पदोन्नति की सूची तैयार की है. सरकार द्वारा नियुक्त डाॅक्टरों को भी इसमें शामिल किया गया है. सूत्रों की मानें तो प्रबंधन आदेश जारी करने वाला है कि सरकार द्वारा पदोन्नति दिये जाने की बात करने वाले डॉक्टरों को लिख कर देना होगा कि वह पदोन्नति नहीं चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version