मोमेंटम झारखंड: सीएम ने की बैठक, कहा एमओयू उतना ही जो जमीन पर उतरे

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि मोमेंटम झारखंड के दौरान उतने ही एमओयू किये जायेंगे, जो धरातल पर उतर सके. एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी टाइम लाइन तय कर काम करें. मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में मोमेंटम झारखंड की तैयारी को लेकर अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 1:38 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि मोमेंटम झारखंड के दौरान उतने ही एमओयू किये जायेंगे, जो धरातल पर उतर सके. एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी टाइम लाइन तय कर काम करें. मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में मोमेंटम झारखंड की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में उन्होंने कहा : एक वर्ष के अंदर कार्यान्वित होनेवाले एमओयू की सूची अलग बनायें. इसी तरह दो-तीन साल में कार्यान्वित होनेवाले एमओयू की सूची अलग तैयार करें. कम ही एमओयू हों, लेकिन ठोस हों.
निवेशकों के साथ लोगों को भी परेशानी न हो : बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेशकों के साथ-साथ राज्य के लोगों को भी परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाये. कार्यक्रम में शामिल होनेवाले लोग झारखंड की अच्छी छवि लेकर जायें, इसके लिए हम सब मिल कर प्रयास करें.

उन्होंने कहा : ऐसी कंपनियों के एमओयू पर अधिक जोर दें, जिससे कार्यान्वित होने पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले, राज्य की आधारभूत संरचना सुधरे और लोगों को बेहतर सेवा मिले. शिक्षा, स्वास्थ्य पर खर्च करनेवाली कंपनियों को प्रोत्साहित करें. इसमें काफी रोजगार है. शिक्षा व स्वास्थ्य सेक्टर में निवेश से यहां के लोगों को सुविधा होगी. बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लोगों की ओर से झारखंड में ही व्यय किये जाने से यहां की आर्थिक विकास दर बढ़ेगी.

बैठक में थे : बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत राज्य के आला अधिकारी उपस्थित थे.
बस दो दिन बाद आयेंगे मेहमान स्वागत की तैयारी अंतिम दौर में
मोमेंटम झारखंड के लिए एयरपोर्ट से खेलगांव तक जानेवाली तीनों सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. सड़क के किनारे टाइल्स लगाकर फुटपाथ बनाया जा रहा है. वहीं, सड़क के किनारे स्थित झुग्गी-झोपड़ियों को पोस्टर व कटआउट से ढंक दिया गया है. सड़क के किनारे जिनका भी छज्जा आदि निकला हुआ था, उसे तोड़ दिया गया है. अस्थायी दुकानों को भी 17 फरवरी तक हटा दिया गया है. सड़क के किनारे स्थित सभी सरकारी भवनों का रंगरोगन चल रहा है.
खेलगांव परिसर चकाचक : खेलगांव परिसर में तेजी से काम चल रहा है. मुख्य कार्यक्रम टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा. यहां पांच हजार कुर्सियां लगायी जा रही हैं. आगे की दो कतारों में सफेद सोफे लगाये जा रहे हैं, जहां राजकीय अतिथि व बड़े उद्यमी बैठेंगे. मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री बैठेंगे. मीडिया के लिए पीछे में अलग से स्टेज तैयार किया गया है. मीडिया के लिए इंडोर स्टेडियम के पास मीडिया लाउंज बनाया गया है. जहां वाइ-फाइ की सुविधा दी गयी है. साथ ही न्यूज फीड भेजने की सुविधा भी दी जा रही है. एक्जीबिशन के लिए चार एक्जीबिशन हॉल बनाये गये हैं. लगभग 410 स्टॉल यहां बनाये जा रहे हैं, जिसमें विभन्न कंपनियों का स्टॉल लगेगा. बिजनेस टू बिजनेस मीटिंग के लिए भी अलग लाउंज तैयार किया गया है. जहां उद्यमी संंबंधित अधिकारी बात कर जानकारी ले सकेंगे. इसी के ठीक बगल में सरकार का कैंप कार्यालय बनाया गया है, जहां मोमेंटम झारखंड से जुड़े अधिकारी अभी कैंप कर रहे हैं. खेलगांव मोड़ से प्रशासनिक भवन मोड़ तक कैनोपी भी लगायी जा रही है. इस पर झारखंड तथा यहां निवेश की संभावना संबंधी सूचना दी गयी है. अरुण जेटली के स्वागत के साथ-साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास के धन्यवाद ज्ञापन वाला बैनर भी सजा दिया गया है. काली सड़क पर सफेद मार्किंग तथा टाइल्स को लाल रंग से रंगने का काम भी पूरा हो गया है.
कांटाटोली चौक से बूटीमोड़ चौक तक लगी रोप लाइट : कांटाटोली चौक से बूटीमोड़ चौक तक बिजली के सभी खंभो में रोप लाइट लगा दिये गये हैं. तोरणद्वार लगाये गये हैं, जिसे रंगीन एलइडी लाइट से सजाया गया है. वहीं, खेलगांव तक जानेवाली सड़क में मुख्यमंत्री रघुवर दास का जगह-जगह कटआउट लगाया गया है. सभी केंद्रीय मंत्रियों की तसवीर भी लगी है. जगह-जगह कियोस्क बनाये गये हैं. जहां झारखंड में अपार संभावनाओं के बाबत जानकारी लिखी हुई है. खेलगांव में परिसर में जगह-जगह पेड़-पौधे लगाये गये हैं. यहां दिनरात काम चल रहा है, चाहे एक्जीबिशन हॉल हो, टाना भगत स्टेडियम हो या कैंप कार्यालय, हर जगह मजदूर व एक्सपर्ट काम कर रहे हैं. यहीं से उद्यमियों के लिए सीआइअाइ द्वारा पास भी वितरण किया जा रहा है.
कराया जा रहा एसएसपी आवास की चहारदीवारी का रंगरोगन : बरियातू रोड में एसएसपी आवास की चहारदीवारी का रंगरोगन चल रहा है. बिजली के खंभों में रोप लाइट लगा दिये गये हैं. करमटोली चौक पर मुख्यमंत्री का कटआउट लगाया गया है. बुटी मोड़ में भी कटआउट लगाया गया है. हरमू में सहजानंद चौक से लेकर बिरसा चौक तक मुख्यमंत्री के कटआउट लगाये गये हैं. वहीं बिजली के सभी खंभों पर मुख्यमंत्री और मोमेंटम झारखंड के पोस्टर लगाये गये हैं.
हरमू नदी के दोनों किनारों पर लगे पाम ट्री : हरमू नदी के दोनों किनारे पर पाम ट्री लगा दिये गये हैं. वहीं, घास लगाकर इसे हरा-भरा कर दिया गया है. ताकि रोड से गुजरने वालों को हरमू नदी हरा-भरा नजर अा सके. सड़क के बीचो बीच रंग-बिरंगा झंडा लगा हुआ है, जिसमें मोमेंटम झारखंड का लोगो लगा हुआ है. नेपाल हाउस सचिवालय के लिफ्ट के गेट में मोमेंटम झारखंड का स्टिकर लगा दिया गया है.पूरे सचिवालय में जगह-जगह मोमेंटम झारखंड के वाल हैंगिंग लगे हुए हैं.


एसएसपी ने लाइजनिंग अफसरों को दिये टिप्स
कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने मोमेंटम झारखंड के लिए तैनात पुलिस पदाधिकारियों को टिप्स दिये़ शाम सात बजे से नौ बजे तक चली इस ब्रिफिंग में मुख्य रूप से लाइजनिंग आॅफिसरों टिप्स दिये गये़ उन्हें नया यूनिफार्म मंगलवार तक मुहैया करा दिया जायेगा़ उन्हें बताया गया कि कोई यादी उनसे पूछे कि यहां हम निवेश क्यों करें, तो उन्हें क्या जवाब देना है. बड़े उद्योगपतियों का डिटेल फोटो के साथ उन्हेें दिया गया है कि ताकि किसी को पहचानने में कोई परेशानी नहीं हो़ ब्रिफिंग के संबंध में पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी ने बताया कि स्कॉट व यातायात नियंत्रण के लिए मंगलवार को 40 बाइक भी पुलिसकर्मियों को दे दिया जायेगा़ मंगलवार को 11 बजे एयरपोर्ट से आयोजन स्थल के दोनों रूट पर ड्राई ड्रिल भी किया जायेगा़.
आने पर स्वागत लौटने पर धन्यवाद
एनएच-33 स्थित खेलगांव मोड़ से कार्यक्रम स्थल तक केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत में कतार से होर्डिंग्स लगाये गये हैं. यहां आनेवाले सभी केंद्रीय मंत्रियों का होर्डिंग सड़क के बीचोबीच स्थित बिजली के खंभों में लगाये गये हैं. इस मार्ग को पूरी तरह से होर्डिंग्स से पाट दिया गया है. वहीं, खेलगांव से लौटने के क्रम में केवल मुख्यमंत्री का धन्यवाद वाला होर्डिंग्स दिख रहा है. ऐसे होर्डिंग खेलगांव से एयरपोर्ट तक लगे हुए हैं. वहीं, एयरपोर्ट से आने के क्रम में पड़नेवाले रास्ते में मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों के होर्डिंग
लगे हुए हैं.
16 और 17 को रखें चाक-चौबंद सुरक्षा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर डीजीपी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय व रांची पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने 16 व 17 फरवरी को रांची शहर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतने का निर्देश दिया. साथ ही विशिष्ट अतिथियों के आगमन एवं उनके प्रस्थान के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, रांची के आसपास के दर्शनीय स्थलों की सुरक्षा में जवानों की तैनाती करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी सीआइडी, एडीजी मुख्यालय, एडीजी अभियान, आइजी सीआरपीएफ, आइजी अभियान, आइजी प्रोविजन, रांची रेंज के डीआइजी, रांची के एसएसपी, एएसपी अभियान, ट्रैफिक एसपी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
ऑनलाइन होगा पूरे कार्यक्रम का प्रसारण आमलोग चार बजे के बाद ही जा सकेंगे
मोमेंटम झारखंड को लेकर सोमवार को खेलगांव में मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया. मीडिया से कार्मिक विभाग की सचिव निधि खरे, ओएसडी मनीष रंजन, रांची के डीसी मनोज कुमार, पीआरडी निदेशक राजीव लोचन बक्शी ने बातचीत की. इसमें बताया गया कि कैसे कवरेज करना है. निधि खरे ने बताया कि झारखंड टीवी पर अॉनलाइन पूरे कार्यक्रम का प्रसारण होगा. आमलोग इसमें देख सकते हैं. खेलगांव परिसर में आमलोग दिन के चार बजे के बाद आ सकते हैं. इस दौरान उद्यमियों व वीअाइपी कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा. आमलोग एक्जीबिशन हॉल में जा सकते हैं. वहीं, रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि खेलगांव में तीन हेलीपैड हैं, जिसमें दो हेलीपैड का इस्तेमाल किया जायेगा. एयरपोर्ट से वीवीआइपी को हेलीकॉप्टर से खेलगांव तक लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि चयनित 200 गेस्ट के साथ लाइजेनिंग अफसर व सुरक्षाकर्मी रहेंगे.

अब भी बचे हैं कई काम
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दो दिन शेष बचे हैं. 16 फरवरी की सुबह से कार्यक्रम की शुरुआत हो जायेगी, जबकि निवेशकों-प्रतिनिधियों के आने-जाने के मुख्यमार्ग कांटाटोली-खेलगांव-बूटी मोड़ में अभी भी काम शेष हैं. सड़क बन गयी है, पर किनारे फिनिशिंग का काम चल रहा है. ब्लॉक टाइल्स लगाने का काम बाकी है. खेलगांव से बूटी मोड़ की अोर तो ब्लॉक टाइल्स लगाने का काम बिल्कुल नहीं हो सका है. वहीं कोकर चौक से खेलगांव के बीच के हिस्से में भी काफी काम बचा हुआ है. कई जगहों पर टाइल्स लगा कर फिनिशिंग कर दिया गया है, लेकिन बड़े हिस्से में अभी भी काम करना बाकी है, हालांकि इस काम में दिन-रात मजदूर लगे हुए हैं. इंजीनियरों ने बताया कि मजदूरों की संख्या दोगुनी करके इसे पूरा करा लिया जायेगा.
पुलिस ने एक रूट पर किया ड्राई-ड्रिल
माेमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लेकर पूरे शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. हर चौक-चौराहे पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पूरे शहर में जिला पुलिस के लगभग 2500 और यातायात पुलिस के 1200 जवानों व पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.
समिट में शामिल होने के लिए आनेवाले अतिथियों को एयरपोर्ट से खेलगांव तक पहुंचाने के लिए दो रूट तय किये गये हैं. शुक्रवार को एक रूट पर पुलिस और यातायात पुलिस ने ड्राई-ड्रिल किया. पूरी प्रक्रिया रांची रेंज के डीआइजी अमोल वी होमकर, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी की देखरेख में संपन्न हुई. इस दौरान डीआइजी ने रोड में तैनात पुलिसकर्मियों को कुशल व्यवहार रखते हुए ईमानदारी से अपना काम करने काे कहा. बाद में दोनों अधिकारी खेलगांव स्थित आयोजन स्थल पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया.
ट्रैफिक पुलिस भी है तैनात : ड्राई-ड्रिल के दौरान ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो और राधा प्रेम किशोर ने भी मोरचा संभाल रखा है. डीएसपी दिलीप खलखो वाहन चेकिंग अभियान में लगे रहे. जबकि, राधा प्रेम किशोर ने वीवीआइपी के लिए तय दूसरे रूट में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे. गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस ने पूरे शहर को 17 जोन व 28 सेक्टर में बांटा है. ट्रैफिक पुलिस दो शिफ्टों में काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version