पलामू, हजारीबाग और गोड्डा के नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने पलामू, हजारीबाग और गोड्डा के नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज किया है. श्री बर्णवाल ने पूछा है कि हिदायत के बावजूद उनके जिले की शिकायतों के समाधान को लेकर ठोस पहल क्यों नहीं की गयी? राज्य के 24 जिलों में इन तीन जिलों का प्रदर्शन शिकायतों के समाधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:23 AM
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने पलामू, हजारीबाग और गोड्डा के नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज किया है. श्री बर्णवाल ने पूछा है कि हिदायत के बावजूद उनके जिले की शिकायतों के समाधान को लेकर ठोस पहल क्यों नहीं की गयी? राज्य के 24 जिलों में इन तीन जिलों का प्रदर्शन शिकायतों के समाधान में बेहतर नहीं है. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे.
विशेष दूत को बिहार भेज कर मामले को करें निष्पादित : गुमला में शिक्षा उपाधीक्षक के पद से सेवानिवृत सुरेंद्र पाठक को पेंशन एवं अन्य लाभ दिये जाने के मामले में सुनील बर्णवाल ने नोडल पदाधिकारी को आदेश दिया कि विशेष दूत को शीघ्र बिहार भेज कर इसे निष्पादित करें. अवर शिक्षा सेवा में 30 वर्षों की सेवा अवधि होने के बावजूद सुरेंद्र पाठक की सेवा अवधि 29 वर्ष मानते हुए पेंशन एवं अन्य लाभ स्वीकृत किया गया है.
नगर निगम के सीइओ को शो-कॉज : श्री बर्णवाल ने धनबाद नगर निगम के सीइओ, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को शो-कॉज करने का आदेश दिया है. उनसे पूछा है कि सिंदरी नोटिफाइड एरिया में एंटी मलेरिया सुपरवाइजर रहे बालेश्वर सिंह को बकाया वेतन भुगतान का मामला पिछले सवा साल से उनके स्तर पर लंबित क्यों रखा गया है. उपायुक्त को मंतव्य के साथ रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
एसडीओ अपनी उपस्थिति में हटायें अतिक्रमण : पलामू जिले के हुसैनाबाद के कोशियारा में नंद किशोर सिंह द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है. श्री बर्णवाल ने नोडल पदाधिकारी को आदेश दिया कि एसडीओ की उपस्थिति में अतिक्रमण हटा कर शीघ्र रिपोर्ट करें.

Next Article

Exit mobile version