कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये

रांची: विनोबा भावे विवि हजारीबाग, सिदो-कान्हू मुरमू विवि दुमका, कोल्हान विवि चाईबासा अौर नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर में कुलपति की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से सात मार्च 2017 तक आवेदन मांगे गये हैं. इसके अलावा विनोबा भावे विवि, हजारीबाग में प्रतिकुलपति के पद पर भी नियुक्ति के लिए सात मार्च 2017 तक आवेदन मांगे गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:25 AM
रांची: विनोबा भावे विवि हजारीबाग, सिदो-कान्हू मुरमू विवि दुमका, कोल्हान विवि चाईबासा अौर नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर में कुलपति की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से सात मार्च 2017 तक आवेदन मांगे गये हैं. इसके अलावा विनोबा भावे विवि, हजारीबाग में प्रतिकुलपति के पद पर भी नियुक्ति के लिए सात मार्च 2017 तक आवेदन मांगे गये हैं. राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश पर राजभवन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विनोबा भावे विवि हजारीबाग में 25 मई 2017 को पद खाली हो रहा है. यहां पर वर्तमान में डॉ गुरदीप सिंह कुलपति हैं. डॉ सिंह आइएसएम धनबाद से आये हैं, जबकि कोल्हान विवि, चाईबासा में छह मई 2017 को पद खाली हो रहा है. यहां अभी डॉ आरपीपी सिंह कुलपति हैं. डॉ सिंह रांची विवि से गये हैं.
सिदो-कान्हू मुरमू विवि, दुमका में नौ मई 2017 को कुलपति का पद खाली हो रहा है. यहां डॉ कमर हसन कुलपति हैं. डॉ हसन विदेश जा रहे हैं. नीलांबर-पीतांबर विवि में सात मई 2017 को कुलपति का पद खाली हो रहा है. यहां पर डॉ एएन अोझा कुलपति हैं. डॉ अोझा रांची विवि से गये हैं.

डॉ अोझा रांची कॉलेज के प्राचार्य थे. डॉ अोझा के रांची विवि वापस आने पर इन्हें पुन: प्राचार्य ही बनाया जायेगा. वर्तमान में अॉटोनोमस कॉलेज के रूप में मारवाड़ी कॉलेज में प्राचार्य का पद खाली है. रांची कॉलेज में वर्तमान में डॉ यूसी मेहता कार्यरत हैं. निर्णय कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय को ही करना है. इसी प्रकार विनोबा भावे विवि में प्रतिकुलपति के पद पर वर्तमान में डॉ एमके सिन्हा कार्यरत हैं.

डॉ सिन्हा भी रांची विवि स्नातकोत्तर जंतुविज्ञान विभाग से गये हैं. इन पदों पर पूर्णकालिक प्रोफेसर ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन राज्यपाल के अोएसडी (न्यायिक) के नाम पर अॉनलाइन जमा करना है. साथ ही तीन सेट हार्ड कॉपी अोएसडी के पास जमा करना है. नियुक्ति सर्च सह सेलेक्शन कमेटी के माध्यम से होगी. कुलपति के लिए उम्मीदवार के पास कम-से-कम 10 वर्ष का प्रोफेसर के पद पर कार्य करने का अनुभव हो. इसके अलावा समान पद पर कम-से-कम 10 वर्ष का कार्य करने का अनुभव भी हो. इसके अलावा उम्मीदवार के पास यूजीसी के नियमावली के अनुसार उत्कृष्ट शोध, शैक्षणिक व प्रशासनिक अनुभव हो. उम्मीदवार को अपने आवेदन पर दो शिक्षाविद से अनुशंसा कराना आवश्यक होगा. कुलपति व प्रतिकुलपति के लिए उम्मीदवार की आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version