10,000 से ज्यादा नहीं निकल रहे एटीएम से
रांची. एक फरवरी से एटीएम से पैसे की निकासी की सीमा बढ़ा कर 24,000 रुपये कर दी गयी है. पर इसका लाभ आमलोगों को नहीं मिल रहा है. एटीएम से अब भी 10,000 रुपये से अधिक की निकासी नहीं हो पा रही है. इससे लोग परेशान हैं. एटीमए से पैसे निकालने पहुंचे लोग जब 10,000 […]
रांची. एक फरवरी से एटीएम से पैसे की निकासी की सीमा बढ़ा कर 24,000 रुपये कर दी गयी है. पर इसका लाभ आमलोगों को नहीं मिल रहा है. एटीएम से अब भी 10,000 रुपये से अधिक की निकासी नहीं हो पा रही है. इससे लोग परेशान हैं. एटीमए से पैसे निकालने पहुंचे लोग जब 10,000 रुपये से अधिक राशि भरते हैं, तो उन्हें मैसेज दिया जा रहा है कि अधिकतम राशि से अधिक राशि नहीं निकाल सकते हैं. हालांकि, संबंधित बैंकों का दावा है कि लोग एटीएम से एक दिन में 24,000 रुपये की निकासी कर सकते हैं.
बचत खाते से निकाल सकेंगे 50,000 रुपये : बचत खाते से निकासी की सीमा बढ़ा दी गयी है. यह 20 फरवरी से लागू होगा. ग्राहक सप्ताह में 50,000 रुपये निकाल सकेंगे. अभी यह सीमा 24,000 रुपये है. वहीं, चालू खाता से ग्राहक प्रतिदिन एक लाख रुपये तक निकाल सकेंगे. इसके बाद एक मार्च से यह सीमा हटा दी जायेगी. पहले की तरह ग्राहक अपने खाते का प्रयोग कर सकेंगे.
पीएनबी के सर्किल हेड पीके प्रधान ने कहा कि ग्राहक अपने बैंक एटीएम से एक बार में 15,000 रुपये और अन्य बैंक के एटीएम से एक बार में 10,000 रुपये निकाल सकते हैं. एक दिन में 24,000 रुपये की निकासी कर सकते हैं. दूसरे बैंक के एटीएम से निकासी के लिए तीन बार कार्ड एंटर करके राशि निकासी करनी होगी.