मोमेंटम झारखंड : रांची सज-धज कर तैयार अब अतिथियों का इंतजार

रांची. राजधानी रांची इन दिनों ‘मोमेंटम झारखंड’ के रंग में रंगी नजर आ रही है. हर ओर इसकी चर्चा है. शहर को सजाने से लेकर छोटी से छोटी कमियों को दूर करने की भरपूर कोशिश जारी है. मुख्य आयोजन में महज कुछ घंटे बाकी हैं और अपनी रांची दुल्हन की भांति दिखने लगी है. कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 7:34 AM
रांची. राजधानी रांची इन दिनों ‘मोमेंटम झारखंड’ के रंग में रंगी नजर आ रही है. हर ओर इसकी चर्चा है. शहर को सजाने से लेकर छोटी से छोटी कमियों को दूर करने की भरपूर कोशिश जारी है. मुख्य आयोजन में महज कुछ घंटे बाकी हैं और अपनी रांची दुल्हन की भांति दिखने लगी है. कई दिनों से दिन-रात पसीना बहा रहे अधिकारियों, मजदूरों की मेहनत का नतीजा अब सामने है. सोमवार को ‘प्रभात खबर’ की टीम ने आयोजन को लेकर शहर का जायजा लिया, तो यह एहसास हुआ कि न सिर्फ शहर बदला है, बल्कि मानस भी बदला है. अब लोग सराह रहे हैं व्यवस्था को.
कहीं नहीं मिला जाम सरपट दौड़ायी बाइक
रांची का नाम लेते ही जाम की कल्पना से मन कांप उठता है, लेकिन मोमेंटम झारखंड को लेकर सड़कों की सूरत भी बदल गयी है. एयरपोर्ट से खेलगांव वाया रातू रोड, वाया कांटाटोली और वाया मेन रोड सड़क शानदार बन गयी है. सोमवार को अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर ओवरब्रिज, एयरपोर्ट से ओवरब्रीज, बहुबाजार, कांटाटोली, कोकर होते हुए खेलगांव तक जाना सुखद रहा. कहीं जाम नहीं मिला. सरपट गाड़ी चलाने का आनंद ही कुछ और था.
शानदार रोशनी से जगमगा रहीं सड़कें
एयरपोर्ट से लेकर खेलगांव तक के सफर ने दिवाली सा एहसास कराया. पूरी सड़क, चौक-चौराहे यहां तक कि गलियां भी रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन हैं. झालर और रंगीन पताकों ने माहौल को उत्सवी बना दिया है. सड़कों से गुजरनेवाले हर जगह रुक-रुक कर निहारते दिखे. एयरपोर्ट रोड से हीनू की तरफ जानेवाली सड़क की दायीं ओर दीवार पर झारखंडी व्यंजनों के नाम लिखे गये हैं. साथ ही व्यंजनों की तसवीरें भी बनायी गयी हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
जगमगा रहा है खेलगांव का इलाका, बड़ी संख्या में पहुंचे रहे हैं लोग, ले रहे सेल्फी बना रहे वीडियो मोमेंटम झारखंड के मद्देनजर खेलगांव के अंदर और बाहर काफी आकर्षक सजावट की गयी है. खेलगांव के बाहर सड़क के डिवाइडर में पौधे लगाये गये हैं और पूरी सड़क को आकषर्क लाइटों से सजाया गया है. खेलगांव मोड़ से स्टेडियम जानेवाली सड़क की बांयी की दीवारें डोकरा आर्ट से सजायी गयी हैं. मोमेंटम झारखंड में आनेवाले अतिथियों को रिझाने के लिए लड़कियां डोकरा आर्ट पेंटिंग कर रही हैं. खेलगांव स्टेडियम को भी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. वहां हरे-भरे घास को कटिंग कर कछुए का रूप दिया गया है और उसमें रंग-बिरंगी लाइटें लगायी गयी हैं. दुल्हन सा सजे खेलगांव इलाका सेल्फी प्वाइंट बन गया है. बड़ी संख्या में शहर के हर िहस्से से लोग यहां का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं. यहां पर सेल्फी लेनेवाले युवाओं की भीड़ लगी है. ये लोग न सिर्फ सेल्फी ले रहे, बल्कि वीडियो भी शूट कर रहे हैं. अपने दोस्तों को ये सेल्फी और वीडियो भेज कर खुद को गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version