मोंमेंटम झारखंड : मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी, वेंकैया नायडू रांची पहुंचे
रांची : मोमेंटम झारखंड कल से शुरू होने वाले इस महाआयोजन के लिए अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू रांची पहुंच गये. झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाऊरी ने वेंकैया का स्वागत किया. आज जापान के राजदूत श्री केनजी हिरामात्सू रांची पहुंचे. इनके […]
रांची : मोमेंटम झारखंड कल से शुरू होने वाले इस महाआयोजन के लिए अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू रांची पहुंच गये. झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाऊरी ने वेंकैया का स्वागत किया.
केंद्रीय मंत्री @MVenkaiahNaidu का स्वागत करने का सुअवसर प्राप्त हुवा।#momentumjharkhand #InvestinJharkhand @dasraghubar @narendramodi pic.twitter.com/lr2JQeVi9c
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) February 15, 2017
आज जापान के राजदूत श्री केनजी हिरामात्सू रांची पहुंचे. इनके साथ ही आज झारखंड मोंमेंटम के लिए जापान से अतिथियों का दल भी पहुंचा. झारखंड की राजधानी रांची में कल से प्रारंभ हो रहे अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन (मोमेन्टम झारखंड) में शामिल होने के लिए जापान, मंगोलिया, चेकोस्लोवाकिया, ट्यूनीशिया, दक्षिण कोरिया समेत दर्जन भर देशों के राजदूत एवं रुस के महावाणिज्य दूत आज यहां पहुंचे जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत अनेक केंद्रीय मंत्री और विभिन्न व्यापारिक घरानों के प्रमुख कल विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे.
I'd like to welcome Mr. Kenji Hiramatsu Ambassador of Japan to India for #MomentumJharkhand to #Ranchi pic.twitter.com/Oa3IRkA525
— Raghubar Das (@dasraghubar) February 15, 2017
झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी तरह का यह राज्य में पहला सम्मेलन होगा और इसके माध्यम से राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बडे पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय निवेश आने की संभावना है.
उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली करेंगे और इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू के अलावा रतन टाटा, कुमार मंगलम बिडला, गौतम अडानी, शशि रुइया समेत देश विदेश से 4500 से अधिक निवेशक भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रीय मंत्री और शीर्ष व्यापारिक नेता विशेष विमानों से कल सुबह रांची पहुंचेंगे.
अंतरराष्ट्रीय निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास पिछले वर्ष सितंबर में लास वेगास गये थे जहां उन्होंने अनेक कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें राज्य में निवेश की संभावनाओं के बारे में बताया था. बाद में वह हाल में सिंगापुर भी गये थे जहां उन्होंने अनेक उद्योगपतियों और कंपनियों से राज्य में निवेश की संभावनाओं के बारे में बातचीत की थी. मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि यह सम्मेलन राज्य की छवि पूरी दुनिया के सामने बदलने में बडी भूमिका निभायेगा और इसमें धरातल पर उतारे जा सकने वाले एमओयू ही किये जायेंगे