22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Momentum Jharkhand : समिट में बोले जेटली, झारखंड में तेज गति से काम करने की संभावनाएं

झारखंड की राजधानी रांची में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हो गया है. इसका औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दीप प्रजज्वलित कर किया.इस आयोजन को मोमेंटम झारखंड नाम दिया गया है.दो दिनों तक चलने वाले इस समिट मेंदेश-दुनिया से कईबड़ेउद्योगपति मौजूद हैं. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, नितिन गडकरी, […]

झारखंड की राजधानी रांची में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हो गया है. इसका औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दीप प्रजज्वलित कर किया.इस आयोजन को मोमेंटम झारखंड नाम दिया गया है.दो दिनों तक चलने वाले इस समिट मेंदेश-दुनिया से कईबड़ेउद्योगपति मौजूद हैं. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानीआदि मौजूद हैं. आयोजन में टाटा संस के रतन टाटा, बिड़ला ग्रुप के कुमरमंगलम बिड़ला, वेदांता के अनिल अग्रवाल, जिंदल समूह के नवीन जिंदल, एस्सार समूह केशशिरुइया आदि मौजूद हैं.इनके साथ कई देशों के राजदूत व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिनिधि मौजूद हैं.

1:38PM : वित्त मंत्री अरुणजेटली ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 105 साल पहले जमशेदजी ने झारखंड में संभावनाएं देखी थी. उनका निर्णय सही था. झारखंड में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन इतिहास बदलने वाला है. आज हम स्मार्ट सिटी की बात करते हैं लेकिन जमशेदपुर दुनिया के कई स्मार्ट सिटी से बेहतर है.सांस्कृतिक रूप से देखे तो झारखंड काफी समृद्ध राज्य है लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि राज्य की ज्यादातर आबादी गरीबी में जी रही है. राज्य में खेल के समृद्ध परंपराओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कि आदिवासी हॉकी खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतते आये हैं.

समय बीतने के साथ ही देश के कई राज्यों में अलग राज्य करने की मांग उठऩे लगी. लोग अपना अलग राज्य देखना चाहते थे और खुद शासन करने की इच्छा व्यक्त करने लगे. नयी सरकार अच्छा काम कर रही है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में झारखंड का तीसरा स्थान है. मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में झारखंड की स्थिति काफी मजबूत है जल्द ही यहां सर्विस सेक्टर में ग्रोथ दिखेगा. राज्य में शहरीकरण की काफी संभावनाएं है. देश के पश्चिमी राज्य तेजी से विकास किये हैं जबकि पूर्वी राज्य अभी भी प्रगति के दृष्टिकोण से देखा जाये तो पीछे है ऐसे में तीव्र गति से काम किये जाने की संभावनाएं है.

1:37PM :मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समिट में सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा किनिवेश के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है. झारखण्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया का हिस्सा है. इसके मोमेंटम झारखंड से इसे बड़ी उम्मीद है. देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल करनेवाले राज्यों में झारखंड को 5 वां तथा व्यापार सुगमता के मामले में सातवां स्थान हासिल है. श्रम सुधार में भी झारखंड पिछले दो वर्षों में लगातार पहले स्थान पर है. झारखंड देश का तीसरा राज्य है, जिसने जीएसटी को स्वीकार किया. राज्य में उद्योग- व्यापार के लिए मैत्रीपूर्ण वातावरण बना है. इसके लिए निवेश प्रोत्साहन के लिए निवेश प्रोत्साहन बोर्ड एवं आइटी एडवाइजरी काउंसिल बनाया गया है और इसमें उद्योग-व्यापार जगत के सफल नायकों को शामिल किया गया है. झारखण्ड एक तेजी से उभरता हुआ युवा प्रदेश है. यह लगातार भारत का सर्वाधिक विकसित और संपन्न राज्य बनने की दिशा में बढ़ रह है. यह प्रदेश संभावनाओं से भरा हुआ है.

1:10PM :केंद्रीय सड़क,परिवहन व जहाजरानी मंत्रीनितिन गडकरी ने झारखंड में मंत्रालय के कामकाज का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. पथ निर्माण के लिए 50,000 करोड़ का निवेश किया जायेगा.2000 करोड़ का साहेबगंज ब्रिज का काम जल्द शुरू होगा. राज्य में 88 रेलवे ब्रिज का निर्माण करने की योजना है. इसमें 600 करोड़ की लागत आयेगी. सीएम रघुवर दास मुझे कई बार जमशेदपुर -रांची सड़क के निर्माण के बारे में कह चुके हैं. इस सड़क का 30.8 प्रतिशत काम हुआ है. एनएचआइ से 1000 करोड़ रुपया फाइनांस किया जायेगा. देश के विकास के लिए लॉजिस्टीक कॉस्ट कम करना जरूरी है. हम 1620 किमी का वाटरवे शुरू करने जा रहे हैं. 1620 किमी के वाटर वे में 50 किमी झारखंड के हिस्से में आयेगा. इस वाटर वेज का उपयोग कोयले के वहन के लिए भी किया जा सकेगा.हल्दिया से साहेबगंज के बीच मल्टीमोडल हब का निर्माण किया जायेगा.

1:09PM : कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने समिट में अपने मंत्रालय का कामकाज का उल्लेखकरते हुए कहा कि मंत्रालय ने बुनकर संवर्धन योजना चलाया जा रहा है. झारखंड का सिल्क जर्मनी, यूएस, यूनाइटेड किॆगडम, स्विटजरलैंड में प्रसिद्ध है. हम बुनकर और राज्य सरकार के ब्यूरोक्रेट से लगातार संपर्क में रहेंगे ताकि योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच पाये.

1:03PM : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा मेरे मंत्रालय का सबसे ज्यादा काम झारखंड से जुड़ा हुआ है. चाहे वो कोयला, खनन या ऊर्जा है. यहां की सरकार में उत्साह है, और आने वाले दिनों में यह प्रथम श्रेणी का राज्य बनेगा. किसी देशके प्रगति में मिनरल वेल्थ का अहम स्थान होता है. इस साल 30 नये खानों में खनन का काम शुरू होगा.

12:50PM: इवेंस्टर्स समिट 2017 के ब्रांड एंबेंसडर व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि मैं आज जो भी बोल रहा हूं वो किसी सेलिब्रेटी व क्रिकेटर के हैसियत से नहीं बल्कि एक ऐसे लड़के रूप में जो यहां जन्म लिया है, पला-बढ़ा है. धोनी ने कहा कि जब झारखंड अलग राज्य बना था तब हम बहुत खुश हुए थे लेकिन राज्य राजनीतिक अस्थिरिता का शिकार था. अब यह राजनीतिक रूप से स्थिर है. यहां आगे बढ़ने की भरपूर संभावनाएं है.

11:37AM : वेदान्ता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, यह मेरे लिए घरवापसी है. मेरा बचपन हजारीबाग, रामगढ़ और रांची में गुजरा है. मुख्यमंत्री ने जब मुझे फोन किया था तो उनके आवाज में जोश था, विश्वास था. अनिल अग्रवाल ने कहा झारखंड में प्रयोग के तौर पर मैं इस साल 5000 करोड़ का निवेश करूंगा. पूरा शहर दीवाली मना रहा है. राज्य में जो माहौल बना हुआ है उसका फायदा सबको उठाना चाहिए.

11:36 AM : ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट लाइव देखने के लिएनीचे के लिंक पर क्लिक करें

11:40AM :अदानी ग्रुप के राजेश अदानी भी सम्मेलन में शामिल हुए. अदानी ग्रुप ने इस दौरान एलान किया कि उनका समूह अगले पांच साल में राज्य में 20 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा, जिससेअच्छी संख्या में नौकरी के अवसर बनेंगे.

11:35 AM : आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड 1990 से निवेशकों का सबसे पंसदीदा राज्य रहा है. यहां की सरकार प्रोएक्टिव है. उन्होंने कहा कि आदित्य बिरला कंपनी राज्य सरकार को 6000 करोड़ की रॉयल्टी व टैक्सी देतीहै.

11:34AM : जापानी राजदूत केनजी हीरान्तसु ने कहा झारखंड और जापान का रिश्ता बहुत पुराना है. हम यहां 33,000 लोगों को ट्रेनिंग प्रदान करेंगे. जापानी कंपनियां झारखंड निवेश के लिए तैयार हैं. हमारी कई कंपनियां झारखंड में सीएसआर गतिविधियों में हिस्सेदारी ले रही हैं.

11:28AM : समिट को संबोधित करते हुएटाटा संस केरतन टाटा ने कहा, झारखंड मेरे लिए बेहद अहम है. जमशेदपुर में मैंने पहली नौकरी की और जिंदगी के छह साल झारखंड में ही गुजारे. उन्होंने कहा भारत बदलाव के मुहाने पर खड़ा है. झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न राज्य है. मैं अपने समकालीन उद्यमियों को कहना चाहूंगा कि झारखंड में अपार संभावनाएं हैं.

11:13AM : झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने समिट को संबोधित किया.

11:12 AM : वित्त मंत्री अरुणजेटली ने समिट का उद्घाटन किया.

11:06 AM : स्टील किंग नवीन जिंदल भी मंच पर मौजूद हैं.

10:57AM : वित्त मंत्री अरुण जेटली व केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मंच पर पहुंचीं.

10:55 AM : महेन्द्र सिंह धौनी व उद्योगपति रतन टाटा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे.

10:52 AM : कुमार मंगलम बिरला ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने खेलगांव पहुंच चुके हैं. कुमार मंगलम बिरला मंच पर मौजूद है.

देश-दुनिया से आये उद्योगपतियों, निवेशकों के लिए झारखंड पूरी तरह तैयार है. 16 और 17 फरवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में झारखंड सरकार 219 कंपनियों के साथ अलग-अलग सेक्टर में 3.75 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू पर साइन करेगी. झारखंड के लिए यह पहला मौका है, जब इतने वृहत स्तर पर इनवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है.

टाटा संस के रतन टाटा, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, एस्सार ग्रुप के शशि रुइया, प्रशांत रुइया, जेएसपीएल के नवीन जिंदल, वेदांता के अनिल अग्रवाल रांची में हैं और इन्हेंराजकीय अतिथि का दर्जा दिया गया है. कई राजकीय अतिथि के लिए दो हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.

आज क्या-क्या कार्यक्रम
10.30 बजे कार्यक्रम का उदघाटन
10.33 बजे मुख्य सचिव का स्वागत भाषण
10.36 बजे वीडियो फिल्म का प्रसारण
10.40 बजे कॉफी टेबल बुक की लांचिंग
10.44-11.11 बजे उद्यमियों का संबोधन
(फोर्ब्स इंडस्ट्रीज के नौशाद फोर्ब्स, टाटा ग्रुप के रतन टाटा, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला,जेएसपीएल के नवीन जिंदल, एस्सार ग्रुप के शशि रूइया, हीरो मोटोकार्प के पवन मुंजाल, वेदांता के अनिल अग्रवाल, अडाणी के गौतम अडाणी और सीआइआइ के चंद्रजीत बनर्जी संबोधित करेंगे)
11.11 -11.24 बजे- ट्यूनिशिया, मंगोलिया, चेक रिपब्लिक और जापान के राजदूतों का संबोधन
11.24 बजे- प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश
11.30 -12.17 बजे -जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, पीयूष गोयल, स्मृति इरानी, वेंकैया नायडू, नीतीन गडकरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास और अरुण जेटली का संबोधन. उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल का धन्यवाद ज्ञापन
12.17 बजे एग्जीबिशन का उदघाटन
12.45-1.00 मीडिया के साथ वार्ता
चार तकनीकी सत्र
02 से 04 बजे -आधारभूत संरचना, शहरी विकास, स्मार्ट सिटी, मेक इन झारखंड व खान-खनिज डेवलपमेंट पर सेमिनार
4.30-6.00 बजे -कंट्रीज सेमिनार. इसमें जापान, ट्यूनिशिया, चेक रिपब्लिक व मंगोलिया के राजदूत उद्यमियों को संबोधित करेंगे
6.00-7.00 बजे -सांस्कृतिक कार्यक्रम
ये ले रहे हैं हिस्सा
वेदांता के अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सीआइइ के चंद्रजीत बनर्जी, जापानी राजदूत केनजी हिरामात्सू व उनकी टीम, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव पार्थ सत्पथी, कांसुल जेनरल ऑफ फ्रांस डैमियन सइद, आइटीसी के संजीव पुरी, मंगोलिया राजदूत गोनचिव गेनबोल्ड व उनकी पत्नी, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, केंद्रीय सचिव राजीव गौबा, मुत्शुबिसी के एमडी कजनोरी कोंसाई, ऑस्ट्रेलियाइ हाइकमिश्नर हरींद्र सिंधु,जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी के टेक्मा सोकामाटू, डालमिया ग्रुप के पुनीत डालमिया, इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी के चेयरमैन अमिताभ वर्मा, हीरो मोटोकार्प के पवन मुंजाल, जेएसपीएल के नवीन जिंदल. जापान व चेक रिपब्लिक के प्रतिनिधि भी झारखंड पहुंच चुके हैं.
फोर्ब्स इंडस्ट्रीज के नौशाद फोर्ब्स, टाटा ग्रुप के रतन टाटा, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, एस्सार ग्रुप के शशि रूइया, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी समेत केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी भी हैं मौजूद.

क्या है

46-राजकीय अतिथि घोषित किये गये

1000-से अधिक डेलिगेट्स लेंगे हिस्सा
मुख्यमंत्री ने दियाडिनर
समिट में भाग लेने के लिए कई उद्योगपति व हस्तियां बुधवार को ही रांची पहुंच गये. मुख्यमंत्री ने बुधवार को 150 अतिथियों को होटल रेडिसन ब्लू में पावर डिनर दिया. डिनर के दौरान केडिया बंधुओं का सितार वादन भी हुआ़ डिनर में महेंद्र सिंह धौनी भी मौजूद थे. जापान, मंगोलिया, रूस, फ्रांस सहित देश के नामचीन उद्योगपति मौजूद थे. मुख्यमंत्री के पावर डिनर में राज्य के मंत्री व अधिकारी भी शामिल हुए.
जापान, मंगोलिया, रूस व फ्रांस सेनिवेश पर हुई बातचीत
सीएम ने जापान के राजदूत केनजी हिरामत्सू के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
झारखंड की आेर से ऑटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, इलेक्टॉनिक्स, स्मार्ट सिटी, शहरी यातायात, स्वास्थ्य, पर्यटन, स्कील डेवलेपमेंट में निवेश का प्रस्ताव दिया जापानी कंपनियों ने इसमें रुचि दिखायी.
सरकार ने मंगोलिया के राजदूत गोनचिग गेनबोल्ड, रूस के डिप्टी ट्रेड कमिश्नर पावेल कोमारोव और फ्रांस के कांसुल जेनरल डैमियन सैयद के नेतृत्व में आये प्रतिनिधियों से बातचीत की.सभी ने निवेश की इच्छा जतायी.
219 कंपनियां के साथ होगा एमओयू
किस सेक्टर मेंकितने का होगा एमओयू (राशि करोड़ रु में)

सीमेंट- 2031
माइनिंग- 23492
आइटी- 6895
आधारभूत संरचना- 34872
पेट्रोलियम- 835
टेक्सटाइल- 4000
हेल्थ- 250
ऊर्जा- 74375
उत्पादन -51250
खाद्य प्रसंस्करण -1650
इस्पात उद्योग -101000
उच्च शिक्षा-1939

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें