मोमेंटम झारखंड में जियो की वाइ-फाइ सुविधा

रांची. मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पूरे खेलगांव परिसर में रिलायंस जियो द्वारा वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सम्मेलन में बड़े कॉरपोरेट घरानों की सैकड़ों कंपनियां आयी हुईं हैं. झारखंड सरकार ने इस समिट के लिए जियो को ही वाइ-फाइ सर्विस प्रोवाइडर के लिए चयनित किया. यह जानकारी देते हुए रिलायंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 8:13 AM
रांची. मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पूरे खेलगांव परिसर में रिलायंस जियो द्वारा वाइ-फाइ की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सम्मेलन में बड़े कॉरपोरेट घरानों की सैकड़ों कंपनियां आयी हुईं हैं. झारखंड सरकार ने इस समिट के लिए जियो को ही वाइ-फाइ सर्विस प्रोवाइडर के लिए चयनित किया.

यह जानकारी देते हुए रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड की कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन इस्ट की रीजनल हेड प्रीति सेन ने बताया कि जियो द्वारा अपने विशेषज्ञों को फोर जी वाइ-फाइ सर्विस के लिए प्रतिनियुक्त किया.

जिन्होंने वहां वाइ-फाइ का सेटअप लगाया. पूरे समिट के दौरान जियो द्वारा अबाधित रूप से वाइ-फाइ की सेवा दी जा रही है. जियो द्वारा एक्जीबिशन में स्टॉल भी लगाया गया है, जिसमें जियोफाइ, जियो मनी, लाइफ मोबाइल और जियो की यूनिक इ केवाइसी की जानकारी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version