झारखंड के साथ काम करने की इच्छा जतायी, पार्टनर देशों ने झारखंड को बेहतर निवेश स्थान बनाने का दिया भरोसा

रांची: मोमेंटम झारखंड के पहले दिन पार्टनर देशों ने झारखंड को एक बेहतर निवेश स्थान बनाने का भरोसा दिलाया. जापान, चेक रिपब्लिक, ट्यूनिशिया, मंगोलिया और अन्य देशों से आये राजदूत और प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में आधारभूत संरचना विकसित करने, ऊर्जा, खनन, पर्यावरण और स्वच्छता में निवेश और सहयोग करने में दिलचस्पी दिखायी. इन देशों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 8:16 AM
रांची: मोमेंटम झारखंड के पहले दिन पार्टनर देशों ने झारखंड को एक बेहतर निवेश स्थान बनाने का भरोसा दिलाया. जापान, चेक रिपब्लिक, ट्यूनिशिया, मंगोलिया और अन्य देशों से आये राजदूत और प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में आधारभूत संरचना विकसित करने, ऊर्जा, खनन, पर्यावरण और स्वच्छता में निवेश और सहयोग करने में दिलचस्पी दिखायी.
इन देशों के राजदूतों ने झारखंड के साथ काम करने की इच्छा भी जतायी. कंट्री सम्मेलन के दौरान खाद्य सार्वजनिक और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने विदेशी राजनयिकों से राज्य में निवेश करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि झारखंड पूर्वी भारत का एक अविकसित राज्य है, जहां काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में औद्योगिक निवेश का माहौल बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं और नीतियों को सरल किया गया है. उन्होंने कहा कि साहेबगंज जिले में गंगा नदी और ओड़िशा से लगनेवाले सुवर्णरेखा नदी बेसिन को बंदरगाह के रूप में विकसित कर समुद्री मार्ग विकास करना चाहिए. उन्होंने चेक गणराज्य और जापान से क्लीन डेवलपमेंट तकनीक झारखंड को देने की वकालत की.
आधारभूत संरचना विकसित करने में सहयोग करेंगे : चेक रिपब्लिक के राजदूत मिलान होवोरका ने कहा कि उनका देश झारखंड में बड़ी कंपनियों के साथ आधारभूत संरचना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है. उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य झारखंड में भारी उद्योग, शिक्षा, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहता है. उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य का येजडी मोटरसाइकिल आज भी काफी जाना पहचाना नाम है. जापान के काउंसुलेट जनरल मासायुकी टागा ने झारखंड और जापान के बीच गहरे संबंध की चर्चा की. उन्होंने कहा कि जापान सरकार छोटे और मझोले उद्योग और मेन्यूफैक्चरिंग केंद्र की स्थापना में महत्वपूर्ण निवेश कर रहा है.
खनन और खनिज के समुचित दोहन पर चरचा : मंगोलिया के राजदूत ने खनन और खनिज के समुचित दोहन पर चरचा की. ट्यूनिशिया के राजदूत एन लाखल ने कहा कि उनका देश सड़क निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाना चाहता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव पार्थ सतपथी ने झारखंड में निवेश करनेवाले देशों को एक बेहतर माहौल प्रदान करने और केंद्र सरकार के सामयिक क्लीयरेंस का भरोसा भी दिलाया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अर्न्सट एंड यंग के अादिल जैदी ने किया.

Next Article

Exit mobile version