एयरपोर्ट आकर्षण का केंद्र, कई मंत्री और उद्योगपति लौटे

रांची: निवेशक सम्मेलन के कारण एयरपोर्ट आकर्षण का केंद्र बन गया है. नियमित विमानों के अलावा निजी विमानों के आने के कारण एयरपोर्ट में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. रांची से बाहर जानेवाले और बाहर से रांचीआने वाले लोग एयरपोर्ट में कुछ देर तक रुक कर वहां की सजा-सज्जा को देख रहे हैं. वहीं, मांदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 8:19 AM
रांची: निवेशक सम्मेलन के कारण एयरपोर्ट आकर्षण का केंद्र बन गया है. नियमित विमानों के अलावा निजी विमानों के आने के कारण एयरपोर्ट में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. रांची से बाहर जानेवाले और बाहर से रांचीआने वाले लोग एयरपोर्ट में कुछ देर तक रुक कर वहां की सजा-सज्जा को देख रहे हैं. वहीं, मांदर अौर नगाड़े की थाप का आनंद भी ले रहे हैं.

हालांकि, वीवीआइपी गेट के समीप आमलोगों को आवाजाही पर रोक है. बावजूद इसके लोग दूर से देख कर इसका आनंद ले रहे हैं अौर सेल्फी भी ले रहे हैं. वहीं, एयरपोर्ट के बाहर आसपास इलाके के लोग सहित अन्य इलाके के लोग सड़क से विमानों की सुंदरता को देख रहे हैं. कई लोग अपने बाइक व कार आदि पर खड़े होकर वहां खड़े जहाज को देख रहे थे.

बसें खाली रह गयीं, कारों से गंतव्य तक गये अतिथि
निवेशक सम्मेलन के लिए लायी गयीं बसें खाली रहीं. दोपहर 2:30 बजे तक चार बसें खड़ी थीं, लेकिन कोई भी बस में नहीं बैठा था. अधिकतर लोग सरकार की अोर से उपलब्ध करायी गयी कारों से निकल गये, तो कई लोग निजी कारों से खेलगांव के लिए रवाना हुए.
समिट के बाद शाम को लौट गये कई अतिथि
निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद शाम से अतिथियों का लौटना शुरू हो गया. लौटनेवाले में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, वेंकैया नायडु, उद्योगपति रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला आदि गुरुवार को लौट गये. मंत्री सहित उद्योगपति सीधे हेलिकॉप्टर से वापस लौटे अौर वहीं से जहाज पकड़ कर लौट गये. वहीं, अधिकतर लोग शुक्रवार की शाम से लौटने लगेंगे. इस कारण प्रस्थान गेट पर विशेष व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version