मोमेंटम झारखंड सार्थक पहल : सरना समिति

रांची: केंद्रीय सरना समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि झारखंड में निवेशकों का स्वागत है. विकास के लिए निवेश जरूरी है. झारखंड की जनता कब तक विकास का इंतजार करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर सार्थक पहल की है. राज्य में अब केवल विकास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 8:25 AM
रांची: केंद्रीय सरना समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि झारखंड में निवेशकों का स्वागत है. विकास के लिए निवेश जरूरी है. झारखंड की जनता कब तक विकास का इंतजार करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर सार्थक पहल की है.

राज्य में अब केवल विकास की राजनीति होनी चाहिए. टकराव की राजनीति ने अब तक राज्य का नुकसान ही किया है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान सरना समाज का हुआ है. अब तक राज्य में बातें ही हुई हैं. काम नहीं हुआ. पहली बार सरकार राज्य और आदिवासियों के विकास के लिए तत्पर दिख रही है. यही कारण है कि विरोध करनेवालों से कहीं ज्यादा आज विकास का समर्थन करनेवाले सरना समाज के लोग सड़क पर उतर आये और निवेशकों का स्वागत किया. निवेश आने से ही राज्य में नौकरी के अवसर पैदा होंगे.

पलायन और बेरोजगारी की समस्या दूर होगी. सरना समाज विकास चाहता है, राजनीति नहीं. इधर, सरना समिति के सदस्यों ने गुरुवार को मोमेंटम झारखंड :ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मेंे पहुंच रहे अतििथयों का स्वागत किया. समिति के सदस्य पारंपरिक परिधान पहनकर एयरपोर्ट रोड के किनारे कतार में खड़े थे और तालियां बजा कर अतिथियों का स्वागत कर रहे थे.

महिला और एसटी मोरचा ने किया स्वागत : भाजपा महिला मोरचा और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के कार्यकर्ता ने गुरुवार को खेलगांव के समीप ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आनेवाले अतिथियों का स्वागत किया. अनुसूचित जनजाति मोरचा की महिला कार्यकर्ता खेलगांव के समीप लाल पाढ़ साड़ी पहन कर मौजूद थी. वहीं पुरुष कार्यकर्ता पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ अतिथियों का स्वागत कर रहे थे. महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह व एसटी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

Next Article

Exit mobile version