केंद्रीय मंत्री ने किया राज्य स्तर पर पीएम आवास योजना का शुभारंभ किया, झारखंड में चार लाख घर बनेंगे

अनगड़ा: देश में 2022 तक हर व्यक्ति का अपना घर होगा. झारखंड में चार लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 1,64,121 लोगों के योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. इस मामले में झारखंड पूरे देश में अव्वल रहा है. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 1:54 AM
अनगड़ा: देश में 2022 तक हर व्यक्ति का अपना घर होगा. झारखंड में चार लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 1,64,121 लोगों के योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. इस मामले में झारखंड पूरे देश में अव्वल रहा है. उक्त बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कही. उन्होंने शुक्रवार को गेतलसूद में कमल महतो के घर निर्माण कार्य की आधारशिला रखकर राज्य स्तर पर पीएम आवास योजना ग्रामीण का शुभारंभ किया.
मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत एक लाख 30 हजार रुपये सीधे लाभुक के खाते में भेजे जायेंगे. इसके अलावे मनरेगा के तहत 95 रोजगार दिवस का भुगतान व शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये भी दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संतोषजनक कार्य कर रही है. 2019 तक देश के सभी गांव-टोले मुख्य पथ से जोड़ दिये जायेंगे. उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व अधिकारियों से कहा कि राज्य में पुरानी योजनाओं के करीब एक लाख आवास अपूर्ण हैं, उसे भी पूर्ण करायें.
कार्यक्रम से दूर रहे विधायक : केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की सूचना नहीं दिये जाने के कारण विधायक रामकुमार पाहन कार्यक्रम से दूर रहे. वहीं सांसद रामटहल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें सरकारी स्तर से इस कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गयी है. उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाये.

Next Article

Exit mobile version