डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल से कार्डियेक सर्जन लाने की तैयारी

रांची : रिम्स प्रबंधन कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग को शुरू करने के लिए दिल्ली स्थित डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) से कार्डियेक सर्जन को लाने की तैयारी में जुटा है. सूत्रों की मानें तो रिम्स प्रबंधन का चिकित्सक से बातचीत चल रही है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो कार्डियेक सर्जन अगले माह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 1:59 AM
रांची : रिम्स प्रबंधन कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग को शुरू करने के लिए दिल्ली स्थित डॉ राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) से कार्डियेक सर्जन को लाने की तैयारी में जुटा है. सूत्रों की मानें तो रिम्स प्रबंधन का चिकित्सक से बातचीत चल रही है.
अगर सबकुछ ठीक रहा तो कार्डियेक सर्जन अगले माह के अंत तक अपना योगदान दे देंगे. कार्डियेक सर्जन का संबंध झारखंड है, इसलिए वह यहां योगदान देने का मन बना रहे हैं. हालांकि, राज्य सरकार के अनुमाेदन पर एम्स में सीटीवीएस में एमसीएच की पढ़ाई कर रहे डॉ राकेश चौधरी भी जून तक रिम्स में योगदान दे देंगे.
उपकरणों की निविदा की प्रक्रिया रहेगी जारी
रिम्स में कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) को शुरू करने की प्रक्रिया के तहत उपकरणों की निविदा निकाली गयी है, जिसमें देश के कई बड़ी एजेंसियों ने रुचि दिखायी है. कार्डियेक सर्जन डॉ मनोज मोहराना के रिम्स छोड़ने का आवदेन दिया है. निविदा प्रक्रिया में रुकावट नहीं आये, इसलिए रिम्स प्रबंधन शीघ्र कार्डियेक सर्जन को बहाल करने में लगा हुआ है.
सीटीवीएस विभाग में चिकित्सक को लाने का प्रयास तो चल रहा है. चिकित्सक किस अस्पताल से आ रहे हैं और उनका नाम क्या है, इसे अभी नहीं बताया जा सकता है. हम प्रयास कर रहे हैं कि सीटीवीएस को शुरू करने की प्रक्रिया में रुकावट नहीं आये.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version