profilePicture

बनाये रखें मौजूदा ट्रैफिक व्यवस्था : हाइकोर्ट

रांची : राज्य सरकार ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर राजधानी में स्वच्छता के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू किया है. वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था व स्वच्छता को देखते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने महाधिवक्ता विनोद कुमार पोद्दार को तलब किया. आनन-फानन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 2:02 AM
an image
रांची : राज्य सरकार ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को लेकर राजधानी में स्वच्छता के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर तरीके से लागू किया है. वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था व स्वच्छता को देखते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने महाधिवक्ता विनोद कुमार पोद्दार को तलब किया. आनन-फानन में महाधिवक्ता कोर्ट में पहुंचे.

खंडपीठ ने वर्तमान ट्रैफिक सिस्टम व स्वच्छता को बेहतर बताते हुए उसे कायम रखने का निर्देश दिया. माैखिक रूप से कहा कि रांची शहर में अभी जो ट्रैफिक सिस्टम लागू है, वह बेहतर है, उसे हर हाल में कायम रखा जाये. स्वच्छता भी बनी रहे. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाये. ट्रैफिक सिस्टम ठीक है. क्रॉसिंग का पालन हो रहा है. सड़क पर वाहन नहीं लग रहे हैं. महाधिवक्ता को उक्त आशय से संबंधित अंडरटेकिंग देने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने यह भी कहा कि यदि वर्तमान व्यवस्था बदलती है या गड़बड़ायी, तो कोर्ट चुप नहीं रहेगा. गंदगी, जाम की समस्या उत्पन्न होती है, तो कोर्ट हस्तक्षेप करेगा आैर सख्त कदम उठायेगा.

वर्तमान व्यवस्था बहाल रहे : सीएम
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी राजधानी की वर्तमान व्यवस्था बहाल रखने से संबंधित निर्देश दिये हैं. उन्होंने खेलगांव में चल रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और डीजीपी डीके पांडेय के साथ बैठक की. रांची के उपायुक्त मनोज कुमार और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को भी बुलाया गया. मुख्यमंत्री ने शहर की साफ-सफाई की सराहना की. सफाई व्यवस्था को यथावत बनाये रखने से संबंधित निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ट्रैफिक की वर्तमान व्यवस्था भविष्य में भी बहाल रखने के लिए कहा. फुटपाथ पर दुकानों को फिर से लगाने से रोकने के लिए योजना तैयार कर काम करने की जरूरत बतायी. बैटरी से चलनेवाले ऑटो के लिए रूट निर्धारित कर उनका संबंधित रूट पर ही चलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version