आठ सदस्यीय रूसी दल का नेतृत्व पामेल कोमारोव (रशियन दूतावास के डिप्टी ट्रेड कमिश्नर) कर रहे थे. रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ व्यापार वृद्धि के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है.
एचइसी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से रशियन दल को उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताया. श्री पामेल ने कहा कि रूसी कंपनी एचइसी को हर तरह से सहयोग करने को तैयार है. झारखंड सरकार द्वारा आयोजित मोमेंटम झारखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2017 में भाग लेने के लिए रूसी दल रांची आया हुआ है.