123 एकड़ में लगी पोस्ते की खेती नष्ट
खूंटी. खूंटी व मुरहू पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई में दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 123 एकड़ भूमि पर लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. एसपी अश्विनी सिन्हा के अनुसार खूंटी व मुरहू थाना अंतर्गत सीमांत क्षेत्र में भारी मात्रा में पोस्ते की खेती की सूचना मिली थी. इसी सूचना […]
खूंटी. खूंटी व मुरहू पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई में दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 123 एकड़ भूमि पर लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. एसपी अश्विनी सिन्हा के अनुसार खूंटी व मुरहू थाना अंतर्गत सीमांत क्षेत्र में भारी मात्रा में पोस्ते की खेती की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर एसपी ने तीन टीम का गठन किया.
पहली टीम में शामिल मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति, सअनि कमलेश चौधरी व सशस्त्र बल ने कीताहातू व जिवरी गांव में छापेमारी कर 100 एकड़ भूमि पर लगी पोस्ते की खेती को नष्ट किया.
दूसरी टीम में शामिल खूंटी थानेदार अहमद अली, अनि बासुदेव शाह व पुलिस बल ने सिलादोन के समीप कांची नदी के किनारे 15 एकड़ भूमि पर पोस्ते की खेती को नष्ट किया. वहीं तीसरी टीम में शामिल झारखंड जगुवार एजी 14 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार व पुलिस बल ने मुरहू के रोलाडीह गांव में छापेमारी कर आठ एकड़ भूमि पर पोस्ते की खेती को तहस-नहस कर दिया. एसपी ने बताया कि जिला पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर अबतक कुल 325 एकड़ भूमि पर लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर चुकी है.