भूमि अधिग्रहण व विस्थापन के कारण कई योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सरकार सभी के सहयोग से विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करा रही है. यह योजना एक मॉडल साबित होगी. इसी के अनुरूप अन्य जगहों पर भी कार्य किया जायेगा.
विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास की एक नयी गाथा लिखी जा रही है. उन्होंने गेतलसूद क्षेत्र में भी पेयजल एवं सिंचाई के लिए इस प्रकार की योजना को मंजूरी देने व गुंगानाला में डैम का निर्माण कराने की मांग मंत्री से की. उन्होंने अभियंताओं से इस योजना से छूटे गांव हाहे व पिरतौल को भी जोड़ने का निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसइ विजय टोप्पो व इइ निरंजन कुमार ने बताया कि इस योजना को सरकार ने काफी कम समय में मंजूरी दी है. वहीं विभागीय मंत्री व विधायक ने इस योजना में व्यक्तिगत रुचि ली है. कार्यक्रम का संचालन किशोर मुंडा व धन्यवाद ज्ञापन रामनाथ महतो ने किया. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रमुख अनिता गाड़ी, उपप्रमुख बेबी यासमीन, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, जिप सदस्य रंथा महली, सुरेंद्र महतो, पंकज महतो, रामपोदो महतो, नीलकंठ चौधरी, नरेश साहू, रामकृष्ण चौधरी, रौशन मुंडा, जगरनाथ महतो, पंसस अर्पणा सोलंकी, जलनाथ चौधरी, मुखिया सीताराम पातर, कामेश्वर महतो, विजय महतो, रीझु नायक, सिकंदर अंसारी, शिवशंकर केसरी, बंदीराम महतो, विष्णु महतो, विशेश्वर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.