जल संसाधन मंत्री ने किया बेरवाड़ी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास, कहा लंबित योजनाएं पूर्ण करायी जायेंगी

अनगड़ा: राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं से प्रभावित व विस्थापितों को सर्वप्रथम योजनाओं का लाभ मिलेगा. सरकार के पास विजन भी है और पैसे की भी कोई कमी नहीं है. लोगों के सहयोग से योजनाएं ससमय पूरी होंगी. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. वे शनिवार को बेरवाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 8:02 AM
अनगड़ा: राज्य में विभिन्न विकास योजनाओं से प्रभावित व विस्थापितों को सर्वप्रथम योजनाओं का लाभ मिलेगा. सरकार के पास विजन भी है और पैसे की भी कोई कमी नहीं है. लोगों के सहयोग से योजनाएं ससमय पूरी होंगी. उक्त बातें पेयजल एवं स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. वे शनिवार को बेरवाड़ी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड निर्माण के पूर्व से लंबित योजनाओं को भी पूर्ण करायेगी.

भूमि अधिग्रहण व विस्थापन के कारण कई योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि सरकार सभी के सहयोग से विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करा रही है. यह योजना एक मॉडल साबित होगी. इसी के अनुरूप अन्य जगहों पर भी कार्य किया जायेगा.

विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास की एक नयी गाथा लिखी जा रही है. उन्होंने गेतलसूद क्षेत्र में भी पेयजल एवं सिंचाई के लिए इस प्रकार की योजना को मंजूरी देने व गुंगानाला में डैम का निर्माण कराने की मांग मंत्री से की. उन्होंने अभियंताओं से इस योजना से छूटे गांव हाहे व पिरतौल को भी जोड़ने का निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसइ विजय टोप्पो व इइ निरंजन कुमार ने बताया कि इस योजना को सरकार ने काफी कम समय में मंजूरी दी है. वहीं विभागीय मंत्री व विधायक ने इस योजना में व्यक्तिगत रुचि ली है. कार्यक्रम का संचालन किशोर मुंडा व धन्यवाद ज्ञापन रामनाथ महतो ने किया. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, प्रमुख अनिता गाड़ी, उपप्रमुख बेबी यासमीन, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, जिप सदस्य रंथा महली, सुरेंद्र महतो, पंकज महतो, रामपोदो महतो, नीलकंठ चौधरी, नरेश साहू, रामकृष्ण चौधरी, रौशन मुंडा, जगरनाथ महतो, पंसस अर्पणा सोलंकी, जलनाथ चौधरी, मुखिया सीताराम पातर, कामेश्वर महतो, विजय महतो, रीझु नायक, सिकंदर अंसारी, शिवशंकर केसरी, बंदीराम महतो, विष्णु महतो, विशेश्वर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

योजना 17.10 करोड़ रुपये की 4807 घरों में होगी जलापूर्ति
बेरवाड़ी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना से अनगड़ा, जानुम, चिलदाग, लुपुंग, साल्हन, हेसल, बेरवाड़ी, मासु, जमुवारी व तुरूप के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. योजना के तहत 10,200 लीटर जल क्षमता के जल मीनार का निर्माण किया जायेगा तथा 4807 घरों में जलापूर्ति की जायेगी. योजना 17.10 करोड़ रुपये की है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 4.5 एमएलटी होगी. इस योजना का स्रोत स्वर्णरेखा नदी है. योजना से करीब 20 हजार की आबादी लाभान्वित होगी. मंत्री ने बताया कि योजना के पूर्ण होने तक इसमें हाहे व पिरतौल को भी जोड़ दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version