Advertisement
तुपुदाना में सात हजार करोड़ से बनेगा कोरियन पार्क
रांची : दक्षिण कोरिया की ग्रुप अॉफ कंपनीज द्वारा तुपुदाना में कोरियन इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जायेगा. इसके लिए दक्षिण कोरिया की कंपनियों द्वारा मोमेंटम झारखंड के दौरान आठ एमओयू पर साइन भी किये गये. कोरियन कंपनी का नेतृत्व कर रहे चांग पार्क ने अपनी टीम के साथ 17 फरवरी को तुपुदाना में रियाडा के प्लॉट […]
रांची : दक्षिण कोरिया की ग्रुप अॉफ कंपनीज द्वारा तुपुदाना में कोरियन इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जायेगा. इसके लिए दक्षिण कोरिया की कंपनियों द्वारा मोमेंटम झारखंड के दौरान आठ एमओयू पर साइन भी किये गये. कोरियन कंपनी का नेतृत्व कर रहे चांग पार्क ने अपनी टीम के साथ 17 फरवरी को तुपुदाना में रियाडा के प्लॉट को भी देखा. उनके साथ रियाडा के सचिव सुनील सिंह व आइअाइएम के प्रोफेसर सह स्मार्ट ग्रिड कंपनी के निदेशक प्रो. पीयूष भी थे.
कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल से मिलकर तुपदाना में ही पार्क बनाने पर सहमति दे दी. इसके पूर्व कंपनी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने भी अविलंब जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया था.
इसके बाद प्रक्रिया के तहत कंपनी द्वारा रियाडा में 200 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने का आवेदन दिया गया है. बताया गया कि 30 दिनों में जमीन का हस्तांतरण कर दिया जायेगा. इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधि पार्क को लेकर डीपीआर तैयार करेंगे, फिर विभाग को सौंपेंगे. दक्षिण कोरियाइ कंपनियों में स्मार्ट ग्रिड प्राइवेट लिमिटेड, केके नेसार कंसोर्टियम, स्मार्ट सिटी वन कंपनी शामिल हैं. कंपनी के निदेशक प्रो. पीयूष ने बताया कि इंडस्ट्रियल पार्क में स्थानीय उद्यमियों को भी शामिल किया जायेगा. मूल रूप से यहां इंडस्ट्रियल बैटरी, बैटरी व्हीकल, स्मार्ट इनवर्टनर, सोलर माइक्रो ग्रिड, अाइटी आधारित ग्रिड, इ-गवनेंर्स, स्मार्ट मीटर, आइटी हार्डवेयर का काम होगा. यहां एनर्जी सेविंग सिस्टम से संबंधित उपकरणों का निर्माण किया जायेगा, जिसमें स्थानीय उद्यमियों को भी शामिल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement