Advertisement
जांच: पंडरा बाजार में किसानों ने टीम को बतायी पीड़ा सर, हमें निकाल दिया गया अब बाहर बेचते हैं सामान
रांची : पंडरा कृषि उत्पादन बाजार समिति में नियम विरुद्ध दुकानों व गोदामों के आवंटन मामले में जांच टीम दूसरे दिन भी पंडरा बाजार परिसर पहुंचीं. टीम लगभग छह घंटे तक पंडरा बाजार में रही. जांच टीम ने किसानों के लिये बनाये गये प्लेटफाॅर्म, क्वार्टरों को दुकान के नाम पर आवंटित करने, रातू व नारो […]
रांची : पंडरा कृषि उत्पादन बाजार समिति में नियम विरुद्ध दुकानों व गोदामों के आवंटन मामले में जांच टीम दूसरे दिन भी पंडरा बाजार परिसर पहुंचीं. टीम लगभग छह घंटे तक पंडरा बाजार में रही. जांच टीम ने किसानों के लिये बनाये गये प्लेटफाॅर्म, क्वार्टरों को दुकान के नाम पर आवंटित करने, रातू व नारो में दुकान आवंटित करने सहित इ-ट्रेडिंग के नाम पर वेयर हाउस आवंटित करने से संबंधित कागजातों की जानकारी ली.
किया स्थल निरीक्षण
प्रभात खबर में किसानों के प्लेटफॉर्म भी बेच डाले शीर्षक से शनिवार को छपी खबर को लेकर टीम ने किसानों के लिए बनाये गये एक-एक प्लेटफॉर्म के बारे में स्थल निरीक्षण किया. साथ ही अतिक्रमण किये गये प्लेटफॉर्म के पास भी टीम गयी. इस दौरान बाजार परिसर में पहुंचे किसानों ने टीम को आपबीती सुनायी. किसानों ने कहा कि सर, पहले हमलोग प्लेटफॉर्म में सामान रख कर बिक्री करते थे. हमें निकाल दिया गया है. अब हम प्लेटफॉर्म के बाहर सर्दी, गरमी व बरसात में बिक्री करते हैं. काफी परेशानी होती है.
दुकान मिल गया, तो कहेंगे ही आवंटन सही
वहीं टर्मिनल मार्केट यार्ड स्थित प्लेटफॉर्म के बारे में एक व्यापारी ने टीम से कहा कि नियमत: आवंटन किया गया है. कोई गड़बड़ी नहीं की गयी है. इस पर टीम ने कहा कि आपको दुकान मिल गयी है, तो आप कहेंगे ही. टीम के लोग एसडीओ के ऑफिस और जहां कर्मचारियों को क्वार्टर आवंटित किया गया है, वहां भी गयी.
साफ-सफाई व ठेका के बारे में ली जानकारी
जांच टीम ने साफ-सफाई के लिए दिये गये ठेका की भी जांच की. टीम को ठेका आवंटन से जुड़े कई कागजात नहीं मिल रहे हैं. सोमवार या मंगलवार तक जांच टीम अपनी रिपोर्ट बना लेगी. जांच टीम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के उप सचिव राजेश कुमार बरवार, अवर सचिव सुधीर कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिकंदर शाह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement