एसटी मोरचा कार्यसमिति की बैठक 25-26 को बोकारो में
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा की पहली कार्यसमिति की बैठक 25-26 फरवरी को बोकारो में बुलायी गयी है. यह निर्णय रविवार को मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इसमें कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर भी योजना बनायी गयी. श्री पाहन ने बताया कि […]
रांची : भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा की पहली कार्यसमिति की बैठक 25-26 फरवरी को बोकारो में बुलायी गयी है. यह निर्णय रविवार को मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इसमें कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर भी योजना बनायी गयी. श्री पाहन ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा शामिल होंगे. मौके पर सुनील फकीरा कच्छप, अशोक बड़ाइक, बिंदेश्वर उरांव, मंजु सिंह, बिरसा पाहन, सुमन कच्छप, आशेष बारला, बिशु टुडू, लखी हेंब्रोम, आनंद मुर्मू, रीतवरण सोरेन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.