टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (एसटीएफ) का नौवां स्थापना दिवस मनाया गया

रांची/रातू : झरखंड जगुआर (एसटीएफ) के कमांडो अपना काम मेहनत व लगन से कर रहे हैं. 2017 में राज्य से नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प लिया है. इसे हर हालत में राज्य के जवान पूरा करेंगे. यह बातें डीजीपी डीके पांडेय ने कही. डीजीपी रविवार को टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के नौवें स्थापना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 1:30 AM

रांची/रातू : झरखंड जगुआर (एसटीएफ) के कमांडो अपना काम मेहनत व लगन से कर रहे हैं. 2017 में राज्य से नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प लिया है. इसे हर हालत में राज्य के जवान पूरा करेंगे. यह बातें डीजीपी डीके पांडेय ने कही. डीजीपी रविवार को टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (एसटीएफ) के नौवें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

उन्होंने जवानों से कहा कि जगुआर के शहीदों के परिजनों तक पहुंच कर उनका हाल जानें. इस वर्ष 31 मार्च तक रिक्त पद भर लिये जायेंगे. छह बीबीडीएस व डॉग स्क्वायड का गठन किया जायेगा. इससे पूर्व शहीद स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित कर परेड ग्राउंड में उन्होंने जवानों की सलामी ली. जवानों ने मॉक ड्रिल भी किया. मौके पर जगुआर के पुलिस महानिरीक्षक आरके धान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version