10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग काउंसिल का आदेश पत्र दिखायें, हड़ताल खत्म कर देंगे

छात्राओं को समझाने पहुंचे प्रभारी निदेशक को दो टूक जवाब रांची : रिम्स बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक की छात्राओं की हड़ताल दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही. रविवार को प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव छात्राओं को समझाने पहुंचे थे, लेकिन छात्राओं ने दो टूक जवाब दिया कि कॉलेज प्रबंधन जब तक उन्हें नर्सिंग […]

छात्राओं को समझाने पहुंचे प्रभारी निदेशक को दो टूक जवाब

रांची : रिम्स बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक की छात्राओं की हड़ताल दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही. रविवार को प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव छात्राओं को समझाने पहुंचे थे, लेकिन छात्राओं ने दो टूक जवाब दिया कि कॉलेज प्रबंधन जब तक उन्हें नर्सिंग काउंसिल द्वारा जारी कोर्स की मान्यता का पत्र नहीं दिखायेगा, हड़ताल जारी रहेगी.
छात्राएं रिम्स निदेशक के कार्यालय के सामने बैठ कर रिम्स प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करती रहीं. गौरतलब है कि बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक की नर्सिंग की 120 छात्राएं सत्र 2016-17 के काेर्स की मान्यता को लेकर निदेशक कार्यालय के सामने धरने पर बैठी हैं. वे रात में भी धरना स्थल पर जमी हुई हैं. हालांकि, पुलिस आैर रिम्स प्रबंधन उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह ठोस निर्णय के बिना हड़ताल समाप्त नहीं करने पर अड़ी हुई हैं.
संस्कार का पाठ न पढ़ायें, हम भी संस्कारवान घर से आये हैं : प्रभारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने जब छात्राओं को समझाते हुए कहा : संस्कारवान बनो, बड़े लोगों की बात माननी चाहिए. प्रबंधन तुम लोगों की अच्छाई के लिए लगा हुआ है. निदेशक महोदय काउंसिल में बैठक कर तुम्हारी समस्या के निदान करने गये हैं. संस्कार की बात सुनते ही छात्राएं भड़क गयीं. उन्होंने कहा : सर हम भी संस्कारवान घर के बच्चे हैं. संस्कार का पाठ न पढ़ायें. हमें कोर्स की मान्यता का प्रमाण दिखा दीजिए, हमलोगों को भी धरना और हड़ताल करने का शौक नहीं है.
थाना प्रभारी के खिलाफ छात्राओं ने एसएसपी से की शिकायत :
धरने पर बैठी छात्राओं ने बरियातू थाना प्रभारी के खिलाफ एसएसपी को शिकायत की है. छात्राओं ने लिखित पत्र के माध्यम से एसएसपी को बताया कि शनिवार की रात 11 बजे बरियातू थाना प्रभारी धरना स्थल पर आये. हॉस्टल जाने की बात कहीं, जब हमने जाने से इनकार किया, तो थाना प्रभारी ने अभद्र शब्दों को इस्तेमाल किया, जिसे लिखा नहीं जा सकता है. हमलोगों के साथ बैठे एनएसयूआइ के सदस्यों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें भी पीटने का प्रयास किया गया. पुलिस के पावर की बात कही. छात्राओं ने पत्र के माध्यम से एसएसपी से न्याय की गुजार लगायी है.
आज भी वार्ड में काम नहीं करेगी छात्राएं : नर्सिंग की छात्राएं सोमवार को भी वार्ड में काम नहीं करेंगी. इससे वार्ड में भरती मरीजों की देखभाल में असर पड़ सकता है. नर्सिंग की छात्राएं वार्ड में सेवा देती हैं, जिससे स्थायी नर्सों को सहयोग होता है. हालांकि, रिम्स प्रबंधन का कहना है कि सोमवार को निजी नर्सिंग कॉलेज से अतिरिक्त छात्राओं को बुलाया जायेगा.
सत्र 2016-17 के कोर्स की मान्यता को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं छात्राएं
रात भर जमी रहीं रिम्स निदेशक के कार्यालय के सामने, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
120 छात्राएं हड़ताल कर रहीं हैं बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक की नर्सिंग की
रिम्स निदेशक के कक्ष के सामने हड़ताल पर बैठीं नर्सिंग की छात्राएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें