शुल्क लेकर भी पंजीयन नहीं कराया

मामला इंडियन पब्लिक स्कूल मुरूपीरी का बुढ़मू : विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस बार मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित इंडियन पब्लिक स्कूल मुरूपीरी के 16 छात्र-छात्राएं व उनके परिजन सोमवार को बुढ़मू थाना पहुंचे. थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. आवेदन में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक आदित्य महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 8:16 AM
मामला इंडियन पब्लिक स्कूल मुरूपीरी का
बुढ़मू : विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण इस बार मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित इंडियन पब्लिक स्कूल मुरूपीरी के 16 छात्र-छात्राएं व उनके परिजन सोमवार को बुढ़मू थाना पहुंचे. थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. आवेदन में कहा गया है कि प्रधानाध्यापक आदित्य महतो ने पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा से 2600 रुपये लिये थे. लेकिन पंजीयन नहीं कराया व पैसा अपने पास रख लिया.
क्या है मामला : इंडियन पब्लिक स्कूल मुरूपीरी के दसवीं के 16 छात्र-छात्राओं का पंजीयन एक वर्ष पूर्व कराना था. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी से शुल्क लिया गया था.
साथ ही परीक्षा फार्म भरने के लिए भी शुल्क लिया गया. 13 फरवरी को जब छात्र मैट्रिक का प्रवेश पत्र व पंजीयन लेने विद्यालय पहुंचे, तब पता चला कि इनका परीक्षा फार्म व पंजीयन फार्म नहीं भरा गया है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिझु महतो ने बताया कि वह अगस्त 2016 से कार्यरत हैं. इससे पहले प्रधानाध्यापक आदित्य महतो थे. वहीं आदित्य महतो ने बताया कि तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण बच्चों का पंजीयन नहीं करा पाया. उन्होंने कहा कि सभी 16 बच्चों का पंजीयन कराना, परीक्षा फार्म भरवाना व उनके पठन-पाठन का खर्च विद्यालय प्रबंधन द्वारा वहन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version