Advertisement
मोटापा भी गठिया रोग की बड़ी वजह
रांची : गठिया रोग लाइफ स्टाइल से जुड़ी समस्या है. यह रोग घरेलू महिलाओं में ज्यादा होता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह बीमारी ज्यादा होती है. इसका प्रमुख कारण मोटापा भी है. भारत जैसे देश में इस रोग के कारण घुटना प्रत्यारोपण वाले मरीजों की संख्या में करीब 30 फीसदी की वृद्धि […]
रांची : गठिया रोग लाइफ स्टाइल से जुड़ी समस्या है. यह रोग घरेलू महिलाओं में ज्यादा होता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह बीमारी ज्यादा होती है. इसका प्रमुख कारण मोटापा भी है. भारत जैसे देश में इस रोग के कारण घुटना प्रत्यारोपण वाले मरीजों की संख्या में करीब 30 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि अन्य विकसित देशों में 10 फीसदी की दर से इस रोग की वृद्धि हो रही है. यह कहना है एम्स, नयी दिल्ली के आर्थोपेडिक सर्जन सीएस यादव का. डॉ यादव कोल इंडिया के चिकित्सकों के दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे.
डॉ यादव ने कहा कि यह बीमारी जोड़ में कार्टिलोग के डिस्चार्ज होने के कारण होता है. घुटने के साथ-साथ स्पाइन में भी यह बीमारी होती है. इसकी पहचान चिकित्सकों के लिए आसान है. इसका अंतिम इलाज घुटने का प्रत्यारोपण है. घुटने की परेशानी के कारण कभी-कभी हिप और स्पाइन में भी दर्द महसूस होता है. महिलाओं में यह पुरुषों की तुलना में तीन गुना ज्यादा होता है. गठिया दर्द से बचने के लिए नियमित व्यायाम की सलाह दी गयी है. जिनको भी पुरानी परंपरा वाली शौचालय में बैठने में परेशानी होने लगे, उनको वेस्टर्न लैट्रिन का उपयोग करना चाहिए.
थैलीसीमिया मरीजों के लिए 32 करोड़ रुपये
कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) ने कहा कि कंपनी ने थैलीसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए 32 करोड़ रुपये का प्रावधान सीएसआर के तहत किया है. यह काफी खर्चीली बीमारी है.
कोल इंडिया बोर्ड ने हाल में ही इसकी अनुमति दी है. कंपनी पांच मेडिकल कॉलेज भी खोलेगी. तलचर में मेडिकल कॉलेज बहुत जल्द शुरू हो जायेगा. कंपनी कोल इंडिया के अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर करने के लिए गंभीर है. उपकरणों की खरीद के लिए परचेज पॉलिसी में बदलाव भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement