मेडिका में बुर्जुगों के लिए सांध्य ओपीडी
रांची : मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मंगलवार से बुर्जुगों के लिए सांध्य अोपीडी शुरू कर रहा है. यह जानकारी अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ संजय कुमार ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी है. डॉ कुमार ने बताया कि बुर्जुगों के लिए पहली बार राजधानी का कोई अस्पताल अलग से ओपीडी का शुभारंभ करने जा […]
रांची : मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मंगलवार से बुर्जुगों के लिए सांध्य अोपीडी शुरू कर रहा है. यह जानकारी अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ संजय कुमार ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी है.
डॉ कुमार ने बताया कि बुर्जुगों के लिए पहली बार राजधानी का कोई अस्पताल अलग से ओपीडी का शुभारंभ करने जा रहा है. समयाभाव के कारण लोगों के पास दिन में बुर्जुगों को दिखाने का समय नहीं मिल पाता था. शाम पांच बजे से ओपीडी शुरू किया जा रहा है, जो शाम सात बजे तक चलेगा. ओपीडी का लाभ लेने के लिए सिर्फ 50 रुपये का पंजीयन शुल्क देना होगा. उन्होंने कहा कि ओपीडी में फिजिशियन में डॉ केपी दारुका एवं स्त्री रोग में डॉ कविता सहाय होंगी.
जरूरत पड़ी, तो रेफर भी किया जायेगा : डॉ कुमार ने बताया कि ओपीडी में अगर चिकित्सक को लगता है कि मरीज को किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श की आवश्यकता है, तो उसे उनके पास रेफर किया जायेगा. रेफर करनेवाले चिकित्सक के परामर्श शुल्क में 50 फीसदी की छूट दी जायेगी. इसके अलावा दवा एवं जांच में 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
सीनियर सिटीजन क्लब की सदस्यता मुफ्त : ओपीडी में आनेवाले मरीजों को सीनियर सिटीजन क्लब की सदस्यता भी मुफ्त में दी जायेगी. मौके पर डॉ मेजर पूनम मिश्रा, विश्वजीत कुमार, आनंद कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.