इंडियन मुजाहिद्दीन के आंतकी मो दानिश को रांची लाया गया

बीमार मां से मिलने के लिए चार दिन के पे रोल पर आया रांची : गुजरात के अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की घटना में शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी मो दानिश को गुजरात पुलिस मंगलवार को रांची लेकर पहुंची है़ उसे चार दिन के पेरोल पर लाया गया है. मो दानिश की मां की तबीयत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 7:51 AM

बीमार मां से मिलने के लिए चार दिन के पे रोल पर आया

रांची : गुजरात के अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की घटना में शामिल इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी मो दानिश को गुजरात पुलिस मंगलवार को रांची लेकर पहुंची है़ उसे चार दिन के पेरोल पर लाया गया है. मो दानिश की मां की तबीयत खराब है़ उसने गुजरात कोर्ट में अपनी बीमार मां से मिलने के लिए आवेदन दिया था़ आवेदन को स्वीकार करते हुए अदालत ने उसे मां से मिलने के लिए चार दिन का पेरोल दे दिया़ मो दानिश का घर बरियातू के जोड़ा तालाब रोड में है़ वह इंजीनियरिंग का छात्र था़ उसका दोस्त मो मंजर इमाम भी इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकवादी है और उसका घर बरियातू मसजिद के समीप है़

मो दानिश को गुजरात व मो मंजर इमाम को एनआइए ने कांके से गिरफ्तार किया था़ मो मंजर इमाम कंप्यूटर इंजीनियरिंग का छात्र रह चुका है़ इधर, मो दानिश को रांची लाये जाने की पुष्टि एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने भी की है़ उन्होंने बताया कि गुजरात पुलिस के साथ रांची पुलिस को भी दानिश के घर के पास सुरक्षा में लगाया गया है़

Next Article

Exit mobile version