पशु चिकित्सकों को 28 तक विधि व्यवस्था से मुक्त रखने का निर्देश

रांची : भारत सरकार के निर्देश पर राज्य में 19 से 28 फरवरी तक पशुओं का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें राज्य के सभी पशु चिकित्सकों को लगाया गया है. इस कारण पशुपालन विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर पशु चिकित्सकों को विधि-व्यवस्था ड्यूटी में नहीं लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 7:52 AM

रांची : भारत सरकार के निर्देश पर राज्य में 19 से 28 फरवरी तक पशुओं का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें राज्य के सभी पशु चिकित्सकों को लगाया गया है. इस कारण पशुपालन विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर पशु चिकित्सकों को विधि-व्यवस्था ड्यूटी में नहीं लगाने को कहा है.

विशेष सचिव ने लिखा है कि पीपीआर नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 19 फरवरी से टीकाकरण पखवाड़ा का आयोजन हुआ है. पीपीआर बकरियों और भेड़ों में होनेवाली जानलेवा बीमारी है. बकरियों और भेड़ों की मृत्यु से राज्य को नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पशु चिकित्सकों को विधि-व्यवस्था या दंडाधिकारी के कार्य से मुक्त रखना जरूरी है. इससे संबंधित आदेश निकालने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version