155 डेंटिस्ट की नियुक्ति परीक्षा अब मार्च में

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य में 155 डेंटिस्ट (दंत चिकित्सक) की नियुक्ति परीक्षा अब 25 फरवरी 2017 को नहीं होगी. आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा मार्च के अंतिम हफ्ते में या फिर अप्रैल माह के प्रथम हफ्ते में होगी. नियुक्ति परीक्षा एक दिन होगी. इसमें लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 7:54 AM
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा राज्य में 155 डेंटिस्ट (दंत चिकित्सक) की नियुक्ति परीक्षा अब 25 फरवरी 2017 को नहीं होगी. आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा मार्च के अंतिम हफ्ते में या फिर अप्रैल माह के प्रथम हफ्ते में होगी. नियुक्ति परीक्षा एक दिन होगी. इसमें लिखित व मौखिक परीक्षा ली जायेगी. 100-100 अंकों की दो पत्र की लिखत परीक्षा तथा 50 अंक की मौखिक परीक्षा होगी. आयोग ने डेंटिस्ट की नियुक्ति के लिए फरवरी 2016 में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा था. 155पद के लिए आयोग के पास 2549 आवेदन आये हैं. इसके लिए भी आयोग ने फरवरी 2016 में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा था.
इधर, जेपीएससी ने राज्य में 514 एमबीबीएस डॉक्टर व 24 खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की नियुक्ति से संबंधित संचिका (फाइल) सरकार को वापस कर दी है. इससे डॉक्टरों की नियुक्ति में विलंब हो सकती है. आयोग ने सरकार से डॉक्टर व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी नियुक्ति के लिए आरक्षण रोस्टर क्लियर करने के बाद ही प्रस्ताव आयोग को भेजने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version