रेडियो खांची कौशल विकास से जुड़ेगा : वीसी
रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि विवि के कम्युनिटी रेडियो ‘रेडियो खांची’ को अत्याधुनिक बनाया जायेगा. इसकी स्थापना के लिए राज्य सरकार भी राशि उपलब्ध करायेगी. रेडियो खांची से विवि के विद्यार्थियों को लाभ हो, इसके लिए इसे कौशल विकास से जोड़ा जायेगा. कुलपति डॉ पांडेय मंगलवार […]
रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि विवि के कम्युनिटी रेडियो ‘रेडियो खांची’ को अत्याधुनिक बनाया जायेगा. इसकी स्थापना के लिए राज्य सरकार भी राशि उपलब्ध करायेगी. रेडियो खांची से विवि के विद्यार्थियों को लाभ हो, इसके लिए इसे कौशल विकास से जोड़ा जायेगा.
कुलपति डॉ पांडेय मंगलवार को टेक्निकल कमेटी की बैठक कर रहे थे. इस बैठक में मुख्य रूप से रेडियो के टेक्निकल सिस्टम व इसके बजट पर भी चर्चा की गयी. टेक्निकल सिस्टम के लिए दूरदर्शन व आकाशवाणी के टेक्निकल विशेषज्ञों की मदद ली जायेगी. टेक्निकल विशेषज्ञ इसका ड्राफ्ट तैयार करेंगे, जिसके आधार पर झारखंड सरकार से आर्थिक सहयोग मांगा जायेगा. बैठक में दूरदर्शन के निदेशक प्रमोद कुमार झा ने रेडियो की स्थापना करने अौर इसके टेक्निकल विंदुअों को बताया. रेडियो खांची की स्थापना के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर बनाये गये हैं.
बैठक में प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, वित्त परामर्शी, साइंस डीन डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, दूरदर्शन इंजीनियर एसपी सिंह, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के इंजीनियर एसके झा, वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर, इंजीनियर अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.