रांची-धनबाद के पांच-पांच व जमशेदपुर के तीन थानों को बनाया जायेगा स्मार्ट
कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, खर्च होंगे 39.57 करोड़ रुपये पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन करायेगा थाने का निर्माण रांची : रांची, धनबाद व जमशेदपुर के 44 थानों को स्मार्ट थाना के रूप में परिवर्तित किया जाना है. प्रथम चरण में इन तीनों जिलों के 13 थानों को स्मार्ट थाना बनाया जायेगा. इनमें रांची के पांच […]
कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, खर्च होंगे 39.57 करोड़ रुपये
पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन करायेगा थाने का निर्माण
रांची : रांची, धनबाद व जमशेदपुर के 44 थानों को स्मार्ट थाना के रूप में परिवर्तित किया जाना है. प्रथम चरण में इन तीनों जिलों के 13 थानों को स्मार्ट थाना बनाया जायेगा. इनमें रांची के पांच कांके, नामकुम, जगन्नाथपुर, डोरंडा व कोतवाली थाना, जमशेदपुर के आजाद नगर, बिरसानगर व परसुडीह थाना और धनबाद जिले के धनसार, बैंकमोड़, धनबाद, सिंदरी व सरायढ़ेला थाना शामिल है. इन थानों को स्मार्ट थाना बनाने में 39.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस राशि को खर्च करने की स्वीकृति दे दी गयी है.कैबिनेट के फैसले के मुताबिक नामकुम, कांके, जगन्नाथपुर व आजादनगर थाने के पुराने भवन को स्मार्ट थाना के रूप में परिवर्तित किया जायेगा. धनबाद के सरायढ़ेला थाना को जी प्ल्स-थ्री भवन बना कर स्मार्ट थाना बनाया जायेगा. अन्य सभी थानों में नया जी प्लस-टू भवन का निर्माण कर उसे स्मार्ट थाना बनाया जायेगा.