एचइसी में आवासों का लीज एग्रीमेंट जल्द
रांची : एचइसी में करीब 500 आवासों का लीज एग्रीमेंट जल्द होगा. जानकारी के अनुसार लोगों ने वर्ष 2006 में प्रबंधन से दीर्घकालीन लीज पर आवास लिया था, लेकिन आवास का एग्रीमेंट जमीन के साथ नहीं करने को लेकर विवाद हो गया है. इसे लेकर हटिया कामगार यूनियन ने प्रबंधन को पत्र लिखा था. प्रबंधन […]
रांची : एचइसी में करीब 500 आवासों का लीज एग्रीमेंट जल्द होगा. जानकारी के अनुसार लोगों ने वर्ष 2006 में प्रबंधन से दीर्घकालीन लीज पर आवास लिया था, लेकिन आवास का एग्रीमेंट जमीन के साथ नहीं करने को लेकर विवाद हो गया है. इसे लेकर हटिया कामगार यूनियन ने प्रबंधन को पत्र लिखा था. प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट सीएमडी को दी थी.
हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने बताया कि सीएमडी ने कमेटी की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है. अब लोगों काे आवास जमीन के साथ एग्रीमेंट होगा. इस माह के अंत तक प्रबंधन सर्कुलर जारी कर एग्रीमेंट की तिथि की घोषणा करेगा. उन्होंने कहा कि प्रावधान के अनुसार टाइप-ई आवास के साथ 2500 वर्गफीट जमीन, सीडी क्वार्टर के साथ 1500 वर्गफीट जमीन, टाइप-बी आवास के साथ 1000 वर्गफीट जमीन, टाइप-ए आवास के साथ 600 वर्गफीट जमीन व एसटी आवास के साथ 400 वर्गफीट जमीन देने की बात है.