25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी-प्रोवीसी के लिए सात मार्च तक अॉनलाइन आवेदन मांगे गये, नियुक्ति के लिए बनी सर्च कमेटी

रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने विनोबा भावे विवि हजारीबाग, सिदो-कान्हू मुरमू विवि दुमका, कोल्हान विवि चाईबासा व नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर में कुलपति तथा विनोबा भावि विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल बनाये गये हैं, […]

रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने विनोबा भावे विवि हजारीबाग, सिदो-कान्हू मुरमू विवि दुमका, कोल्हान विवि चाईबासा व नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर में कुलपति तथा विनोबा भावि विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन कर दिया है.
इस कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल बनाये गये हैं, जबकि राज्य के विकास आयुक्त अमित खरे व बीआइटी मेसरा के कुलपति डॉ मनोज कुमार मिश्र को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. राजभवन द्वारा कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से सात मार्च 2017 तक आवेदन मांगे गये हैं.
विनोबा भावे विवि हजारीबाग के वर्तमान कुलपति डॉ गुरदीप सिंह का कार्यकाल 25 मई 2017 को समाप्त हो रहा है. इसी प्रकार कोल्हान विवि, चाईबासा के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह का कार्यकाल छह मई 2017 को समाप्त हो रहा है. सिदो-कान्हू मुरमू विवि, दुमका के कुलपति डॉ कमर हसन का कार्यकाल नौ मई 2017 को समाप्त हो रहा है.
नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति डॉ एएन अोझा का कार्यकाल सात मई 2017 को समाप्त हो रहा है. विनोबा भावे विवि में वर्तमान में प्रतिकुलपति डॉ एमके सिन्हा हैं. कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए 10 वर्ष का प्रोफेसर के पद पर कार्य करने का अनुभव हो. इसके अलावा समान पद पर कम-से-कम 10 वर्ष का कार्य करने का अनुभव भी हो. इसके अलावा उम्मीदवार के पास यूजीसी के नियमावली के अनुसार उत्कृष्ट शोध, शैक्षणिक व प्रशासनिक अनुभव हो. उम्मीदवार को अपने आवेदन पर दो शिक्षाविद से अनुशंसा करानी आवश्यक होगी. कुलपति व प्रतिकुलपति के लिए उम्मीदवार की आयु 62 वर्ष से अधिक नहीं हो. नियुक्ति सर्च कमेटी के माध्यम से राज्यपाल सह कुलाधिपति के अंतिम निर्णय के आधार पर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें