उषा मार्टिन को आइएसओ 50001:2011 की सिफारिश
जमशेदपुर: उषा मार्टिन लिमिटेड, जमशेदपुर इकाई में 20 से 22 फरवरी तक आइएसओ 50001:2011 एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट के लिए कंपनी की ऑडिट हुई. यह ऑडिट टीयूवी-एनओआरडी, इंडिया के इस्ट जोन सर्टिफिकेट हेड सुशील कुमार राय ने की. इस दौरान श्री राय ने कंपनी के सभी विभागों के सर्विसेज व प्रोडक्शन यूनिट की विस्तृत जांच […]
ऑडिट के दौरान सभी विभागों के हेड व एनर्जी को-ऑर्डिनेटर का सहयोग रहा. उषा मार्टिन, जमशेदपुर यूनिट ने करीब आठ महीने के कठिन परिश्रम के बाद आइएसओ 50001:2011 सर्टिफिकेट हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है. ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम की ऑडिट से उषा मार्टिन, जमशेदपुर को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में काफी लाभ पहुंचा है.
ऊर्जा संरक्षण से न सिर्फ कंपनी, बल्कि समाज, देश व विश्व, सभी वर्गों के लोग व भावी पीढ़ी को भी फायदा मिलेगा. ऑडिट के समापन पर फीडबैक सेशन में ऑडिटर सुशील कुमार राय ने उषा मार्टिन, जमशेदपुर को ऊर्जा प्रबंधन सिस्टम आइएसओ 50001:2011 सर्टिफिकेट के लिए सिफारिश की. इस अवसर पर सीओओ यूएमएल जमशेदपुर अमिताभ सरकार, प्रेसिडेंट ऑपरेशन डी मजूमदार, टीपीएम/टीक्यूएम/एनर्जी सेल के अनूप सक्सेना, पवित्र कर, गुंजन, सितोष कुमार, मिथिलेश कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे.