खादी बोर्ड एक अप्रैल से अॉनलाइन
रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एक अप्रैल से अॉनलाइन हो जायेगा. बोर्ड के रांची कार्यालय व सभी जिलों के बिक्री केंद्रों को कंप्यूटर से जोड़ा जा रहा है. उक्त बातें गुरुवार को बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कही. उन्होंने कहा कि बोर्ड की ई-कॉमर्स साइट भी जल्दी ही शुरू हो जायेगी. इससे खादी […]
रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एक अप्रैल से अॉनलाइन हो जायेगा. बोर्ड के रांची कार्यालय व सभी जिलों के बिक्री केंद्रों को कंप्यूटर से जोड़ा जा रहा है. उक्त बातें गुरुवार को बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने कही. उन्होंने कहा कि बोर्ड की ई-कॉमर्स साइट भी जल्दी ही शुरू हो जायेगी. इससे खादी के सभी उत्पादों को साइट पर देख कर अॉनलाइन खरीदारी की जा सकेगी.
खादी के सभी बिक्री केंद्रों पर अॉनलाइन बिलिंग की व्यवस्था रहेगी. इससे राज्य में बोर्ड के किसी भी बिक्री केंद्र में होने वाली बिक्री को देखा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कार्यालयों व बिक्री केंद्रों के कंप्यूटराइजेशन का काम चल रहा है. रांची सहित कई जगह पर काम हो चुका है. जहां यह नहीं हुआ है, वहां पर भी एक अप्रैल से पहले यह काम हो जायेगा. इससे बोर्ड के काम काम में पारदर्शिता आयेगी. भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा.
नये बिक्री केंद्र खुलेंगे : संजय सेठ ने बताया कि डालटनगंज अौर गढ़वा में खादी के नये बिक्री केंद्र खुलेंगे. दोनों जगहों पर बोर्ड की काफी जमीन है. डालटनगंज में बिक्री केंद्र के साथ खादी पार्क खोलने पर विचार किया जा रहा है. जल्दी ही बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा. इसके अलावा हरिहरगंज में उत्पादन केंद्र खोलने पर विचार किया जा रहा है. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा. साथ ही खादी के उत्पादों का प्रचार अौर बिक्री में भी इजाफा होगा.
अॉडिट कराने के लिए पत्र लिखा
खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने बोर्ड के फाइनेंशियल अॉडिट कराने के लिए विकास आयुक्त अमित खरे को पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने इसे स्वीकार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक बोर्ड में 2010-11 तक ही ऑडिट हुआ है. उसके बाद से 2011-12, 2012-13, 2013-14, 2014-15 अौर 2015-16 का अॉडिट बाकी है. बोर्ड की अोर से इंटरनल अॉडिट भी किया जा रहा है. इसके अलावा एजी की अोर से भी ऑडिट किया जा रहा है.