लाठीचार्ज के विरोध में पलामू बंद असरदार
मेदिनीनगर: अभाविप सहित विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों पर गुरुवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को बुलाया गया पलामू, गढ़वा व लातेहार बंद असरदार रहा. बंद को सफल करने के लिए अभाविप के सदस्य सुबह से ही शहर की सड़कों पर उतर गये थे. अलग-अलग समूह में बंट कर सदस्यों ने शहर […]
मेदिनीनगर: अभाविप सहित विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों पर गुरुवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को बुलाया गया पलामू, गढ़वा व लातेहार बंद असरदार रहा. बंद को सफल करने के लिए अभाविप के सदस्य सुबह से ही शहर की सड़कों पर उतर गये थे. अलग-अलग समूह में बंट कर सदस्यों ने शहर के प्रमुख मार्गों को जाम कर दिया़ रेड़मा चौक, छहमुहान, बैरिया आदि स्थानों पर बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर दिया. बंद समर्थकों का कहना था कि पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज की है.
अभाविप ने डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. परिषद का कहना है कि लाठीचार्ज के लिए आखिर आदेश किसने दिया, इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, शहर में जाम की सूचना मिलने पर एसडीओ नैंसी सहाय जाम स्थल पर पहुंची और आंदोलनकारियों से बात की. उन्हें समझाया और मांग पत्र लिया. एसडीओ से वार्ता के बाद परिषद ने सभी जगहों से जाम हटा लिया. दोपहर एक बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. परिषद के सदस्यों ने कहा कि एसडीओ के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया है. यदि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगों पर सरकार के स्तर पर सार्थक पहल नहीं की गयी, तो परिषद पूरे पलामू प्रमंडल में चरणबद्ध आंदोलन करेगा़
क्या है मामला
सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द गांव में गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास करने आये थे. इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित अन्य छात्र संगठनों के लोग उन्हें मांग पत्र सौंपना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. इसके बाद जब मुख्यमंत्री लौट रहे थे, तो संगठन के लोगों ने काला झंडा दिखा कर विरोध किया था. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई छात्र घायल हो गये थे.