21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए नथवाणी, प्रेमचंद व निशिकांत का काम बेहतर

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर देश भर में सांसद अादर्श ग्राम योजना की शुरुआत हुई है. इसके तहत सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को बेहतर विकास के जरिये आदर्श बनाने के वास्ते एक-एक ग्राम पंचायत का चयन करना है. चयनित पंचायत में वहां के लोगों (ग्रामसभा) की मांग पर तथा उनकी सहमति से […]

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर देश भर में सांसद अादर्श ग्राम योजना की शुरुआत हुई है. इसके तहत सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को बेहतर विकास के जरिये आदर्श बनाने के वास्ते एक-एक ग्राम पंचायत का चयन करना है. चयनित पंचायत में वहां के लोगों (ग्रामसभा) की मांग पर तथा उनकी सहमति से विकास योजनाएं शुरू की जानी हैं. झारखंड के सभी 20 सांसदों (लोकसभा-16 तथा राज्यसभा-छह) ने भी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक-एक पंचायत का चयन किया है. पहले चरण के लिए चयनित इन पंचायतों की कुल योजनाअों को धरातल पर उतारने के मामले में तीन सांसदों की उपलब्धि बेहतर रही है.
ताजा रिपोर्ट (15 जनवरी) के अनुसार इनमें राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी तथा गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे शामिल हैं. इन्हें बेहतर कहने का आधार कुल योजनाअों के विरुद्ध लंबित योजनाअों की कम संख्या है. इसी पैमाने पर तीन सांसद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू व धीरज प्रसाद साहू तथा सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद लक्ष्मण गिलुवा का कार्य ठीक नहीं है. इनकी चयनित पंचायतों की ज्यादातर योजनाएं 15 जनवरी 2017 तक शुरू ही नहीं हुई हैं. संयोग से आदर्श ग्राम योजना में सर्वश्रेष्ठ (प्रेमचंद गुप्ता) तथा सबसे पिछड़े (डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू) दोनों सांसद राज्यसभा के ही हैं.
( नोट : राज्यसभा सांसद एमजे अकबर तथा धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल अब समाप्त हो चुका है. उनकी जगह मुख्तार अब्बास नकवी तथा महेश पोद्दार राज्यसभा के नये सांसद बने हैं. श्री पोद्दार ने रांची की महिलौंग पंचायत का चयन अादर्श ग्राम योजना के लिए किया है. वहीं नकवी ने अभी किसी पंचायत का चयन नहीं किया है)
सांसदों का रिपोर्ट कार्ड (सर्वश्रेष्ठ से बदतर के क्रम में)
सांसद (लोकसभा क्षेत्र) अादर्श ग्राम पंचायत (जिला) कुल परियोजना पूर्ण संचालित लंबित (फीसदी)
प्रेमचंद गुप्ता (राज्यसभा) चोपनाडीह (कोडरमा) 63 29 27 7 (11.1)
परिमल नथवाणी (रास) बड़ाम (रांची) 62 28 26 8 (12.9)
निशिकांत दुबे (गोड्डा) बोहा (गोड्डा) 41 9 23 9 (22.0)
कड़िया मुंडा (खूंटी) तमाड़-एक (रांची) 53 13 27 13 (24.5)
रामटहल चौधरी (रांची) हहाप (रांची) 60 20 23 17 (28.3)
पीएन सिंह (धनबाद) रतनपुुर (धनबाद) 35 14 10 11 (31.4)
शिबू सोरेन (दुमका) रंगा (दुमका) 67 12 33 22 (32.8)
विद्युत वरण (जमशेदपुर) बंगुरदा (पू.सिंहभूम) 88 45 11 32 (36.3)
सुदर्शन भगत (लोहरदगा) बिशुनपुर (गुमला) 105 22 44 39 (37.1)
विजय कुमार हांसदा (राजमहल) तलझरी (साहेबगंज) 184 22 85 77 (41.8)
रवींद्र कुमार राय (कोडरमा) गाडी (गिरिडीह) 134 33 43 60 (44.1)
एमजे अकबर (राज्यसभा) उत्तरी पालकोट (गुमला) 135 20 53 62 (46.0)
रवींद्र कुमार पांडेय (गिरिडीह) मैरनवाटांड़ (धनबाद) 65 24 9 32 (49.2)
वीडी राम (पलामू) किशुनपुर (पलामू) 243 76 42 125 (51.4)
संजीव कुमार (राज्यसभा) टुंडी (धनबाद) 58 12 16 30 (51.7)
सुनील कुमार सिंह (चतरा) कैंदीनगर (चतरा) 131 48 15 68 (52.0)
जयंत सिन्हा (हजारीबाग) जरबा (हजारीबाग) 63 16 11 36 (57.1)
लक्ष्मण गिलुवा (सिंहभूम) बिला (प.सिंहभूम) 343 69 60 214 (82.3)
धीरज प्रसाद साहू (राज्यसभा) केकरगढ़ (पलामू) 274 19 29 226 (82.4)
डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु (राज्यसभा) भालकी (पू.सिंहभूम) 104 4 7 93 (89.4)
इस योजना में क्या है सांसदों का रोल
पंचायतों की विकास योजनाअों का चयन ग्रामसभाअों को करना है. वहीं विभिन्न योजनाएं (विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम या वीडीपी) पंचायतों तथा सरकार के विभिन्न विभागों के कनवर्जेंस (मिले-जुले समन्वय) से संचालित-क्रियान्वित होनी है. इनमें सांसदों का कोई प्रत्यक्ष रोल तो नहीं है. पर सांसदों को आदर्श बनाने के लिए खुद के चयनित पंचायतों में विकास कार्य को गति देनी है. संबंधित पंचायत का दौरा करना है. सांसद निधि का इस्तेमाल लोगों की जीवनशैली सुधारने में करना है. विकास के लिए ग्रामीणों की मानसिकता बदलने का प्रयास करना है तथा इसमें आ रही बाधा दूर करनी है. इसके अलावा अपनी पंचायतों में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग जिला स्तरीय कमेटी के साथ तथा खुद भी करनी है. कुल मिला कर पंचायतों में विकास सांसदों की रुचि व क्षमता का मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें