बोकारो में 16 अवैध ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश
रांची: बोकारो जिले में अवैध रूप से 16 ईंट भट्ठे चल रहे थे. इसका खुलासा पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी जांच में हुआ है. जांच के बाद डीएमओ ने सभी ईंट भट्टों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है. बोकारो जिले में कुल 40 ईंट भट्टे […]
रांची: बोकारो जिले में अवैध रूप से 16 ईंट भट्ठे चल रहे थे. इसका खुलासा पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी जांच में हुआ है. जांच के बाद डीएमओ ने सभी ईंट भट्टों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है.
बोकारो जिले में कुल 40 ईंट भट्टे हैं. खान विभाग को शिकायत मिली थी कि बोकारो जिले में बिना किसी प्रकार के लाइसेंस के ही अवैध रूप से कई ईंट भट्ठे चल रहे हैं.
इसके बाद विभाग द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया गया. प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो व खान निरीक्षक सुनील कुमार ने इसकी जांच की, जिसमें पाया कि 16 ईंट भट्ठों के पास न तो खान विभाग द्वारा जारी लाइसेंस था और न ही प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी किया गया सीटीओ था. जबकि, प्रतिदिन बड़ी मात्रा में ईंटों का निर्माण और ढुलाई कर बाजार में बेचा जा रहा था. जांच के बाद जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध पाये गये ऐसे ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भी भेजी गयी गयी है.
ये ईंट भट्ठे अवैध मिले
मेसर्स सन ब्रिक्स, थाना जरीडीह
अजीत सिंह चौधरी, पिंड्राजोरा
संतोष कुमार शर्मा, चास
पारस साव, दुग्धा
मुकेश कुमार, गोमिया
मेसर्स मां ब्रिक्स, गोमिया
फटीक शर्मा, चंदनकियारी
अमूल्य महतो, बांधडीह
सूरज कुमार महतो, जरीडीह
नंदलाल महतो, समरबेदी
निवारण सिंह चौधरी, चंदनकियारी
अशोक शर्मा, चास
रामलाल महतो, जरीडीह
रामनाथ मुर्मू, जरीडीह
निताश महतो, जरीडीह
बालेश्वर नायक, कसमार