इस सूचना पर तत्काल बेड़ो डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में बेड़ो थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, मांडर थाना प्रभारी राम नारायण सिंह और चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार को शामिल किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बेड़ो महावीर चौक से जगन्नाथ लोहरा और मिथुन सिंह को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार, गोली और चोरी की बाइक मिली. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनके तीन सहयोगी भरनो की ओर से आ रहे हैं. इसी बीच पहले से गिरफ्तार अपराधियों के पास भरनो की ओर से आ रहे एक अपराधी का फोन आया कि वे बाइक से गिर कर घायल हो गये हैं. इस सूचना पर पुलिस तीनों अपराधियों के पास पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. घायल अपराधियों के पास से भी हथियार और गोली मिले.
Advertisement
बैंक डकैती और व्यवसायी की हत्या की योजना बनायी थी, बेड़ो से पांच अपराधी गिरफ्तार
रांची/ बेड़ो: पुलिस की टीम ने बेड़ो इलाके से पांच अपराधियों को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी में बेड़ो थाना क्षेत्र निवासी जगन्नाथ लोहरा, मिथुन सिंह, गुमला निवासी प्रकाश उरांव और शत्रुघ्न कुजूर शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से रिवाल्वर, गोली और चोरी की बाइक बरामद की है. गिरफ्तार अपराधी जगन्नाथ […]
रांची/ बेड़ो: पुलिस की टीम ने बेड़ो इलाके से पांच अपराधियों को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी में बेड़ो थाना क्षेत्र निवासी जगन्नाथ लोहरा, मिथुन सिंह, गुमला निवासी प्रकाश उरांव और शत्रुघ्न कुजूर शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से रिवाल्वर, गोली और चोरी की बाइक बरामद की है.
गिरफ्तार अपराधी जगन्नाथ लोहरा और मिथुन सिंह को पुलिस ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तीन अन्य अपराधी गिरफ्तार होने से पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. इसलिए पुलिस की सुरक्षा में तीनों अपराधियों का इलाज रिम्स में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को गुरुवार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चान्हो या बेड़ो में बैंक डकैती की घटना को अंजाम दे सकते हैं. उनकी योजना बेड़ो इलाके में किसी व्यवसायी की हत्या करने की भी है. बाद में पुलिस को यह भी पता चला कि अपराधी बेड़ो में महावीर चौक के समीप एक व्यवसायी का अपहरण कर उनके परिजनों से फिरौती की रकम वसूलने वाले हैं.
इस सूचना पर तत्काल बेड़ो डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में बेड़ो थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, मांडर थाना प्रभारी राम नारायण सिंह और चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार को शामिल किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बेड़ो महावीर चौक से जगन्नाथ लोहरा और मिथुन सिंह को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार, गोली और चोरी की बाइक मिली. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनके तीन सहयोगी भरनो की ओर से आ रहे हैं. इसी बीच पहले से गिरफ्तार अपराधियों के पास भरनो की ओर से आ रहे एक अपराधी का फोन आया कि वे बाइक से गिर कर घायल हो गये हैं. इस सूचना पर पुलिस तीनों अपराधियों के पास पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. घायल अपराधियों के पास से भी हथियार और गोली मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement