एचइसी मुख्यालय पर किया होल्डिंग टैक्स का विरोध

रांची. रांची नगर निगम द्वारा एचइसी कॉलोनी में होल्डिंग टैक्स वसूली के फरमान के खिलाफ शुक्रवार को एचइसी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने एचइसी मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए लालदेव सिंह ने कहा कि प्रबंधन एलटीएल में दिये गये आवासों का मालिकाना हक दे. उसके बाद लोग होल्डिंग टैक्स देंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:02 AM
रांची. रांची नगर निगम द्वारा एचइसी कॉलोनी में होल्डिंग टैक्स वसूली के फरमान के खिलाफ शुक्रवार को एचइसी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने एचइसी मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

धरना को संबोधित करते हुए लालदेव सिंह ने कहा कि प्रबंधन एलटीएल में दिये गये आवासों का मालिकाना हक दे. उसके बाद लोग होल्डिंग टैक्स देंगे. उन्होंने उपस्थित लोगों से होल्डिंग टैक्स नहीं देने का आह्वान किया.

धरना को धरना को केशव कुशवाहा, आरएन प्रसाद, अशोक सिंह, सीपी सिंह, भानु चौधरी, कामता प्रसाद, सीपी सिंह, काशी पंडित, आरके सिंह, हरि नारायण पंडित, राघो प्रसाद, पारसनाथ सिंह, लखन महतो, मंगल शर्मा, केशव कुशवाहा, एसके ओझा, एके सिंह ने भी संबोधित किया. सोसाइटी की आमसभा रविवार को गोलचक्कर मैदान में होगी.

Next Article

Exit mobile version