रांची : रांची एमएसडब्लू के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार दोपहर को खत्म हो गयी. कर्मचारियों से वार्ता करने के लिए निगम की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण व इनफोर्समेंट ऑफिसर धीरज कुमार मोरहाबादी स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे थे.
दोनों अधिकारियों ने हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगें पूरी की जायेंगी. साथ ही एक मार्च से उनके खाते में वेतन चला जायेगा. आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी. सहमति बनने के बाद दोपहर से अधिकांश भागों में सफाई का कार्य शुरू हो गया. कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर वाहन कचरा को लाने लगे. सड़कों पर महिला सफाई कर्मचारी सफाई करते हुए दिखीं.
चार महीने से नहीं मिल रहा है वेतन
रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर थे. उनका आरोप था कि कंपनी की ओर से 400 अधिक कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र भी नहीं मिला है. इस हड़ताल की वजह से शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई का काम बंद हो गया था. जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ था.
अाज से सुधरेगी सफाई व्यवस्था
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि शनिवार से शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर लौट आयेगी. कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार को आधे से अधिक वाहनों का उपयोग होने लगा था. शनिवार से सभी वाहन सफाई कार्य में लग जायेंगे. रांची एमएसडब्ल्यू द्वारा फिलहाल 14 वार्डों में सफाई का काम कराया जाता है.