27 को होगी नगर निगम की विशेष बैठक

रांची. रांची नगर निगम की 27 फरवरी को होनेवाली बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गयी है. अब 27 फरवरी को ही विशेष बैठक होगी. बोर्ड की बैठक नहीं होने से नाराज मेयर आशा लकड़ा ने सभी पार्षदों को पत्र भी लिखा है. पत्र में मेयर ने बताया है कि किस प्रकार से अधिकारी निगम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 7:29 AM
रांची. रांची नगर निगम की 27 फरवरी को होनेवाली बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गयी है. अब 27 फरवरी को ही विशेष बैठक होगी. बोर्ड की बैठक नहीं होने से नाराज मेयर आशा लकड़ा ने सभी पार्षदों को पत्र भी लिखा है. पत्र में मेयर ने बताया है कि किस प्रकार से अधिकारी निगम में मनमानी कर रहे हैं.

बोर्ड की बैठक साजिश के तहत नहीं होने दी जा रही है, ताकि लोगों का ध्यान निगम में हो रहे भ्रष्टाचार से हट जाये. लेकिन अगर कोई यह ऐसी मंशा रखता है, तो मैं उसके इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने दूंगी. मेयर ने पार्षदों से मांग की है कि वे इस अभियान में उनका साथ दें.

अधिकारी कर रहे हैं मौज : पत्र में मेयर ने लिखा है कि निगम का चुनाव नजदीक है. लेकिन अधिकारी मौज कर रहे हैं. हमने पांच एजेंडा पर नगर आयुक्त से जानकारी मांगी थी, लेकिन नहीं दी गयी. जिस प्रकार से ब्राइट कंपनी को बिना आकलन मूल्य के ही काम सौंप दिया गया. क्या उसी प्रकार से आगे भी कार्य चलते रहे.

Next Article

Exit mobile version