14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशाना: झुमरीतिलैया में आजसू के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सुदेश, दवा छोड़ शराब बेचने चली है सरकार

झुमरीतिलैया: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा. शनिवार को झुमरीतिलैया में आयोजित पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को लोगों की भलाई में दवा बेचना चाहिए था. इसके उलट सरकार शराब बेचने चली है. जन मुद्दों को दरकिनार कर राज्य सरकार तानाशाही रवैया […]

झुमरीतिलैया: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा. शनिवार को झुमरीतिलैया में आयोजित पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को लोगों की भलाई में दवा बेचना चाहिए था.
इसके उलट सरकार शराब बेचने चली है. जन मुद्दों को दरकिनार कर राज्य सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए काम कर रही है. चाहे सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का मामला हो या फिर लघु खनिज का मुद्दा. उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स, विस्थापन, नौकरी में आरक्षण, स्थानीय नीति आदि जनमुद्दों पर राज्य सरकार एकतरफा फैसला लेने का काम कर रही है, जो अच्छा नहीं है. आजसू इस मुद्दे को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मिलेगी.
सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में मजबूत सरकार को लेकर आजसू ने भाजपा का साथ दिया. लोगों का विश्वास बढ़ा. जनादेश का सम्मान झलकना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

श्री महतो कार्यक्रम में पांच घंटा लेट पहुंचे. मौके पर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, हजारीबाग प्रभारी प्रदीप प्रसाद, बरकट्ठा प्रभारी प्रदीप मेहता, केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी, बड़कागांव प्रभारी विश्वनाथ चौधरी, प्रधान महासचिव उमाकांत रजक, प्रदेश संयोजक आरपी रंजन आदि मौजूद थे.

मोमेंटम झारखंड नहीं हुआ सफल, तो होगी आलोचना : मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर बोलते हुए सुदेश महतो ने कहा कि पहले से ढाई लाख करोड़ का एमओयू हुआ है. पहले उसे अमल में लाना चाहिए था, लेकिन सरकार ने सौ करोड़ से अधिक खर्च कर मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया. अगर इस आयोजन का बेहतर परिणाम नहीं आया, तो लोग सरकार की आलोचना करेंगे. सरकार को इसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा.x

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें