छिनतई के प्रयास में महिला को घसीटने वाला दस दिन में छूटा
रांची : झपट्टामार गिरोह का सरगना फिरदौस उर्फ बबलू को कोतवाली पुलिस ने राजभवन के समीप से गिरफ्तार किया था़ उसे 20 जनवरी 2017 को जेल भेज दिया गया था़ दस दिन के बाद ही उसे जमानत मिल गयी थी़ वह वूल हाउस के समीप डोरंडा निवासी एक मुसलिम महिला से छिनतई का प्रयास किया […]
रांची : झपट्टामार गिरोह का सरगना फिरदौस उर्फ बबलू को कोतवाली पुलिस ने राजभवन के समीप से गिरफ्तार किया था़ उसे 20 जनवरी 2017 को जेल भेज दिया गया था़
दस दिन के बाद ही उसे जमानत मिल गयी थी़ वह वूल हाउस के समीप डोरंडा निवासी एक मुसलिम महिला से छिनतई का प्रयास किया था़ बैग छीनने के दौरान उसने महिला को अाधा किलोमीटर तक घसीटा था़ घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी़
बताया जाता है कि महिला से उसने सुलह कर ली थी़ उनके इलाज में हुए खर्च बबलू ने देने की बात कही और उसके बाद उसे जमानत मिल गयी़ फिरदौस को कोतवाली पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा था़ मिली जानकारी के अनुसार वह फिर से हिंदपीढ़ी, कोतवाली व लोअर बाजार थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम देने लगा है़